heavy-rain-in-west-champaran-34-mm-of-rain-water-recorded
heavy-rain-in-west-champaran-34-mm-of-rain-water-recorded

पश्चिम चंपारण में हुई झमाझम बारिश, 34 एमएम रिकॉर्ड की गई बारिश की पानी

बेतिया, 14 जून (हि.स.)। जिले में मानसून के दस्तक देने के साथ ही झमाझम बारिश हो रही है। बारिश से जिले की आधे दर्जन नदियो का जल स्तर बढ़ने लगा है। हालांकि कहीं से भी नुकसान की खबर नहीं है। जिला कृषि पदाधिकारी विजय प्रकाश ने बताया कि पश्चिमी चंपारण में समय से मानसून के आने से इस वर्ष धान की बेहतर पैदावार होने की संभावना है। किसानों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन के लिए सभी कृषि कोऑर्डिनेटर रोको पंचायतों में रहने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी चंपारण में 80 फ़ीसदी बीज का वितरण किसानों को बीज कर दी गई है। किसान 70 फ़ीसदी खेतों में बिछड़ा डाल दिए हैं। मौसम साफ होते ही शेष बचे धान का बिचड़ा खेतों में किसान डाल देंगे। इसके लिए संबंधित कृषि अधिकारियों को आदेश दिया गया है। साथ ही शत प्रतिशत बीज का उठाव करने के लिए सभी कृषि कोऑर्डिनेटर को निर्देशित किया गया है। जिन पंचायतों की उपलब्धि लक्ष्य कम होगी वैसे कृषि कोऑर्डिनेटररो व किसान सलाहकारों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता है। सभी दुकानदारों को पोस मशीन से उर्वरक का वितरण करने का निर्देश दिया गया है। इसके मॉनिटरिंग के लिए सभी दुकानों पर कृषि कोऑर्डिनेटर को प्रतिनियुक्त किया गया है। कहीं से भी गड़बड़ी की शिकायत मिलती है तो दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। इधर सहायक निदेशक उद्यान विवेक भारती ने बताया की बागवानी फसलों में आम का बाग लगाने के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in