hearing-will-be-held-in-the-commissioner39s-court-through-virtual-means
hearing-will-be-held-in-the-commissioner39s-court-through-virtual-means

वर्चुअल माध्यम से आयुक्त के न्यायालय में होगी सुनवाई

छपरा, 09 अप्रैल (हि.स.)।आयुक्त के सचिव ने कहा है कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण आयुक्त न्यायालय अंतर्गत वादों की सुनवाई शुक्रवार से वर्चुअल माध्यम से होगी। इस संबंध में सरकारी अधिवक्ता, विशेष लोक अभियोजक, अपर लोक अभियोजक एवं महामंत्री विधि मंडल व्यवहार न्यायालय को सूचना दे दी गयी है। आयुक्त के सचिव ने बताया है कि प्रत्येक शुक्रवार को न्यायालय संबंधित कार्य अपराह्न 3ः30 बजे से आयोजित होता था, जिसको परिवर्तित कर अब वर्चुअल माध्यम से अपराह्न 12ः30 बजे आयोजित किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/गुड्डू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in