Health workers to undergo corona vaccine in first phase from January 16: Meena
Health workers to undergo corona vaccine in first phase from January 16: Meena

16 जनवरी से प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को पड़ेंगे कोरोना वैक्सीन: मीणा

नवादा 14 जनवरी (हि स)। नवादा के डीएम यशपाल मीणा ने कहा है कि नवादा पहुंचे कोरोना वैक्सीन को नियमों के अनुसार सुरक्षित रखा गया है ।16 जनवरी से प्रथम चरण के कोरोना टीकाकरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीके दिए जाएंगे ।वे गुरुवार को नवादा समाहरणालय के सभाकक्ष में टीकाकरण को ले आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे ।डीएम यशपाल मीणा ने कहा कि बुधवार की शाम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोरोनावायरस का वैक्सीन नवादा पहुंचा। जिसे सदर अस्पताल में मानकों के अनुसार सुरक्षित रखा गया है। मॉक ड्रिल कराकर स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मियों को टीकाकरण का पूर्वाभ्यास करा लिया गया है ।ताकि किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े ।उन्होंने कहा कि पहले चरण में कोविड-19 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा ।उसके बाद फील्ड में काम कर रहे आंगनबाड़ी सेविका ,समाहरणालय सहित विभिन्न दफ्तरों में काम कर रहे कर्मचारियों को दिए जाएंगे। डीएम ने कहा कि हर नागरिकों का कर्तव्य है कि वह कोरोना जैसे महामारी के खात्मे के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करें । नवादा कुल 1056 वाईल वैक्सीन पहुँची है। जिसे सुरक्षा के बीच कोल्ड बॉक्स में रखा गया है। वैक्सीन 16 जनवरी को जिले के 9 केंद्रों पर हेल्थ वर्करो को दी जाएगी ।जिसमें सदर अस्पताल नवादा, अकबरपुर, हिसुआ, नारदीगंज, नरहट, पकरीबरावां, रजौली तथा सिरदला पीएचसी के अलावा जिला मुख्यालय के एक प्राइवेट स्वास्थ्य केन्द्र विवेक नर्सिंग होम में वैक्सीनेशन होगा। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in