health-department-has-responded-to-the-questions-arising-in-the-minds-of-the-elderly-regarding-kovid-19-vaccine-and-registration
health-department-has-responded-to-the-questions-arising-in-the-minds-of-the-elderly-regarding-kovid-19-vaccine-and-registration

कोविड-19 टीका व रजिस्ट्रेशन को लेकर बुजुर्गों के जेहन में उठ रहे सवालों का स्वास्थ्य विभाग ने दिया जवाब

छपरा, 23 मार्च (हि.स.)। कोरोना से रक्षा के लिए जिले में कोविड-19 के टीकाकरण अभियान के चल रहे तीसरे चरण में बुज़ुर्ग नागरिकों (सीनियर सिटीजन) के जेहन में कई तरह के सवाल हैं । इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कई महत्वपूर्ण सवालों का जवाब दिया है। विभाग ने 5 पेज में 31 महत्वपूर्ण सवालों का जवाब दिया है ताकि कोविड-19 टीका व रजिस्ट्रेशन को लेकर लोगों के मन में किसी तरह का भ्रम या अफवाह में नहीं रहे। कोविड -19 टीकाकरण के लिए कहां पंजीकरण कर सकता हूं? इस सवाल का जवाब देते हुए विभाग ने कहा है लिंक www.cowin.gov.in का उपयोग करके कोविन पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं और पर क्लिक कर सकते हैं। कोविड-19 टीकाकरण के लिए पंजीकरण करने के लिए “रजिस्टर / साइन इन योरसेल्फ” टैब से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं । क्या एक मोबाइल एप है, जिसे टीकाकरण के लिए पंजीकृत करने के लिए स्थापित करने की आवश्यकता है? इस सवाल के जवाब में कहा है, टीकाकरण के लिए पंजीकरण के लिए कोई अधिकृत मोबाइल एप नहीं है। आपको लॉग इन करना होगा कोविन पोर्टल। आप आरोग्य सेतु एप के माध्यम से टीकाकरण के लिए भी पंजीकरण कर सकते हैं। किस आयु समूह का पंजीकरण कर सकते हैं: विभाग ने कहा है कि वर्तमान में 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिक और 45 से 59 वर्ष के बीच के लोग निर्दिष्ट कोर्मोबीडीटीज में से एक के साथ टीकाकरण के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। टीकाकरण केंद्र पर भी सीमित संख्या में ऑन-स्पॉट पंजीकरण स्लॉट किया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन के लिए इन पहचान पत्रों की है आवश्यकता: •आधार कार्ड • ड्राइविंग लाइसेंस • पैन कार्ड • पासपोर्ट • पेंशन पासबुक • एनपीआर स्मार्ट कार्ड • वोटर आईडी कार्ड हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in