health-camp-and-mega-camp-organized-in-diara-area-of-kosi
health-camp-and-mega-camp-organized-in-diara-area-of-kosi

कोसी के दियारा क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर व मेगा कैम्प का आयोजन

सहरसा, 05 मार्च (हि.स.)। जिलाधिकारी कौशल कुमार की पहल एवं प्रयासों से स्वास्थ्य सुविधाओं एवं सेवाओं तथा नागरिक सेवाओं का समुचित लाभ कोसी तटबंध के अंदर वंचित नागरिकों को उपलब्ध कराने की दिशा में सिमरी बख्तियारपुर के कठडूमर मध्य विद्यालय के प्रांगण में स्वास्थ्य शिविर सह मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। गत दिनों बेलवाड़ा में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को क्रियाशील करते हुए संस्थागत प्रसव की सुविधा उपलब्ध करायी गयी। इसी क्रम में कठडूमर एवं आस-पास के पंचायतों घोघसम, धनपूरा आदि पंचायत के काफी बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य शिविर सह-मेगा कैम्प के माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाया।इसके अलावे भू-लगान एवं दाखिल खारीज संबंधी, सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत पेंशन संबंधी, मनरेगा से संबंधित योजनाओं, विद्युत संबंधी, सहित आर.टी.पी.एस. के तहत उपलब्ध कराये जा रहे सेवाओं का लाभ दिया गया।शिविर में ओ.पी.डी., नेत्र जांच,शिशु रोग जाच, दवा वितरण, विकलांगता जाँच, सहित आठ का काउंटर लगाये गये है। इसके अतिरिक्त राशन कार्ड, पेंशन, बिजली, दाखिल-खारीज, मनरेगा सहित कई जन कल्याणकारी एवं नागरिक सेवाएं यहां के निवासियों को उपलब्ध करायी जा रही है। जिला प्रशासन का उद्देष्य है कि तटबंध के अंदर जितने भी पंचायत हैं जो सुदुर हैं एवं जहां आवागमन की कठिनाई है वहां स्वास्थ्य शिविर सह मेगा कैम्प के आयोजन के माध्यम से उस क्षेत्र के नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा एवं सेवाएं मुहैया करायी जाय, यह निरंतर जारी रहेगा। इसी क्रम में आामी 10 मार्च को तटबंध के अंतर्गत चिड़ैया पंचायत में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर काफी संख्या में लोगों ने जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु परिवाद पत्र दिया। जिलाधिकारी ने सभी की समस्याओं को ध्यान से सुना और समस्याओं के निराकरण की दिशा में संबंधित पदाधिकारी को आवष्यक निर्देश दिया। मुख्य रूप से आवास योजना, पेंशन योजना, भूमि संबंधी, बासगीत पर्चा, शौचालय, भूमि संबंधी समस्याओं हेतु जिलाधिकारी को परिवाद पत्र दिया गया। वहीं ग्रामीणों द्वारा आवागमन की सुविधा हेतु पुल एवं सड़क निर्माण के लिए अनुरोध किया। मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल, सिमरी बख्तियारपुर से तटबंध के अंदर प्रस्तावित 04 सड़कों के निर्माण काम के संबंध में समीक्षा की एवं यथाशीघ्र निर्माण हेतु निर्देष दिये। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in