handicraft-exhibition-at-ara39s-women39s-college-concludes
handicraft-exhibition-at-ara39s-women39s-college-concludes

आरा के महिला कॉलेज में हस्तकला प्रदर्शनी का समापन

आरा,22 मार्च(हि. स)। आरा शहरी क्षेत्र के महंथ महादेवानंद महिला महाविद्यालय के स्नातकोत्तर गृह विज्ञान विभाग की ओर से सोमवार को अंबपाली के सहयोग से आयोजित सात दिवसीय कार्यशाला सह प्रदर्शनी का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यशाला में 200 सौ से अधिक छात्राओ ने कला प्रदर्शन हेतू पंजीकरण कराया एवं विभित कलाएं जैसे मधुबनी पेंटिंग , एप्लिक , सुजनी आदि का प्रशिक्षण नि शुल्क प्राप्त किया । इससे न केवल स्वदेशी कला कौशल को बढ़ावा मिला बल्कि वर्ण महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में भी कार्यशाला की अहम भूमिका रही। बता दें कि विकास आयुक्त हस्तशिल्प ( वस्त्र मंत्रालय , भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित सात दिवसीय कला प्रदर्शनी कार्यशाला में अनुशुचित जाति के कुशल कारीगरों द्वारा जीवंत कला का प्रदर्शन व प्रशिक्षण आयोजित किया गया । इसमे आरा नगर के विभिन्न महाविद्यालय की 250 से भी अधिक छात्राओं ने प्रशिक्षण हेतु पंजीयन कराया और निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त किया इस दौरान छात्राओ में अत्यंत उत्साह व आत्मविश्वास देखा गया । साथ ही सीखने हेतु आवश्यक कच्चा माल भी संस्था द्वारा ही मुहैया कराया गया । सोमवार को समापन समारोह के अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित इस कार्यशाला सह प्रदर्शनी व प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में छात्राओ से फीड बैक भी प्राप्त किया गया। यह काफी सकारात्मक रहा । इस अवसर पर पटना , वस्त्र मंत्रालय कार्यालय के प्रतिनिधि अमित मिश्रा उपस्थित थे । हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in