grand-alliance-strike-against-the-death-of-the-irrigation-worker-in-police-custody
grand-alliance-strike-against-the-death-of-the-irrigation-worker-in-police-custody

सिंचाई कर्मी की पुलिस हिरासत में हुई मौत के खिलाफ महागठबंधन का धरना

भागलपुर, 3 अप्रैल (हि.स.)। मायागंज में सिंचाई कर्मी संजय कुमार की पुलिस हिरासत में हुई मौत के खिलाफ शनिवार को जिला पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष विपक्षी दलों भाकपा-माले, भाकपा, माकपा, राजद व कांग्रेस द्वारा संयुक्त रुप से धरना दिया गया। धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मृतक लिपिक संजय कुमार की पत्नी गायत्री देवी के आवेदन पर 302 का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि बीते 29 को सिंचाई विभाग के लिपिक मृतक संजय कुमार को मायागंज स्थित घर में बरारी थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार साह, एएसपी पूरन झा समेत लगभग 50 पुलिसकर्मी घुस गए। बिना किसी कसूर संजय कुमार को मारपीट करते हुए थाना बरारी ले गए। जहां पुलिस कस्टडी में उनकी मौत हो गई। वक्ताओं ने कहा कि मृतक के पत्नी गायत्री देवी के आवेदन पर 302 का प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किया जाए। पत्नी को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिया जाए। मृतक के परिजन को 50 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए और घटना की सीबीआई करायी जाए। धरना में बिंदेश्वरी मंडल जिला सचिव भाकपा माले, मुकेश मुक्त नगर प्रभारी भाकपा-माले, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजद शैलेश कुमार समेत महागठबंधन के कार्यकर्ता शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in