government-will-give-higher-education-to-anganwadi-worker-and-assistant
government-will-give-higher-education-to-anganwadi-worker-and-assistant

आंगनवाड़ी सेविका व सहायिका को उच्च शिक्षा देगी सरकार

छपरा, 24 मार्च (हि.स.)।अब आंगनवाड़ी सेविका व सहायिका को उच्च शिक्षा देगी। इसको लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है। आइसीडीएस के डीपीएम वंदना पांडेय ने बताया कि समाज कल्याण विभाग के निदेशक एवं प्रधान सचिव ने इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं के शैक्षिक योग्यता को बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं के लिए शैक्षिक योग्यता बढ़ाने के लिए दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से इंटर, स्नातक व स्नातकोत्तर की शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए सभी सीडीपीओ को आवश्यक जानकारी भेजी गई है। उन्होंने कहा कि सेविका- सहायिका इंटर, स्नातक व स्नातकोत्तर करना चाहती हैं। उनके लिए एक बहुत ही अच्छा मौका है। यह कोर्स कर लेने से भविष्य में उन्हें प्रमोशन में काफी सुविधा प्राप्त होगी। हिन्दुस्थान समाचार/गुड्डू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in