government-is-paying-special-attention-to-strengthening-development-and-infrastructure-kundan-kumar
government-is-paying-special-attention-to-strengthening-development-and-infrastructure-kundan-kumar

विकास और संरचना सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दे रही है सरकार : कुंदन कुमार

बेगूसराय, 03 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया संयोजक-सह-बेगूसराय के विधायक कुंदन कुमार ने कहा है कि एनडीए सरकार तीव्रता से विकास के साथ-साथ आधारभूत संरचनाओं के विस्तार की दिशा में कार्य कर रही हैं। उन कार्यों के साथ-साथ सरकार पूर्व से चली आ रही व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण पर भी विशेष संज्ञान ले रही है। शनिवार को बेगूसराय स्थित अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने विधानसभा सत्र में जन आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए विधानसभा के पटल पर उठाए गए विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए समस्याओं के समाधान पर सरकार का ध्यान आकर्षण करने की कोशिश कर रहा हूं। जिसके कई सकारात्मक पहलू भी देखने को मिले हैं।विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बेगूसराय जिला के विभिन्न लंबित एवं चीरप्रतीक्षित मामलों के निष्पादन के लिए ध्यानाकर्षण का प्रयास भी मेरे द्वारा किया गया है। जिनमें कई योजनाओं को सम्बंधित मंत्रालय द्वारा स्वीकारात्मकता भी प्रदान की गई है। शिक्षा के क्षेत्र में एक ओर जहां बेगूसराय अपने पौराणिक इतिहास के पुनरुत्थान के लिए प्रयासरत है। वहीं, दूसरी ओर इस पुनरुत्थान के प्रयास को गति देने के लिए सरकार भी संकल्पित है। बेगूसराय इंजीनियरिंग कॉलेज में केमिकल अभियंत्रण की पढ़ाई की बात हो अथवा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण की दिशा में आ रही अड़चनों को दूर करना हो या विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के जीर्णोद्धार की बात, सरकार की ओर पूर्ण आश्वस्त करना चाहता हूं कि बदलाव जल्द नजर आएगा। उन्होंने बताया कि नीमा को प्रखंड बनाने, दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना जैसे प्रमुख मुद्दों के साथ-साथ सड़क, स्वास्थ्य एवं बिजली से संबंधित अन्य कई प्रश्नों के माध्यम से बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में यथासंभव समस्याओं के निराकरण को संकल्पित भाव से पूरा करने के लिए निरंतर संबंधित विभाग से संपर्क साध कर जनकल्याण का कार्य करता रहूंगा। बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जिस आशा एवं विश्वास के साथ मुझे निर्वाचित कर सदन में भेजने का काम किया है, उन आशा एवं विश्वास के अनुरूप स्वयं को तपाकर जनसेवा में समर्पित रहूंगा। इस दौरान आयोजित कार्यकर्ता मिलन में दस से अधिक कार्यकर्ताओं को अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रवेज आलम के नेतृत्व में भाजपा में शामिल कराया गया। मौके पर जिला उपाध्यक्ष कुंदन भारती, मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी एवं नगर मंडल अध्यक्ष रूपेश गौतम समेत अन्य उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in