government-is-continuously-trying-to-create-an-investment-friendly-environment-shahnawaz-hussain
government-is-continuously-trying-to-create-an-investment-friendly-environment-shahnawaz-hussain

सरकार निवेश अनुकूल वातावरण निर्माण के लिए सतत प्रयत्नशील: शाहनवाज हुसैन

-इथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति-2021 का शुभारंभ पटना, 19 मार्च (हि.स.)। इथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति-2021 का शुक्रवार को शुभारम्भ करते हुए बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सरकार निवेश अनुकूल वातावरण निर्माण के लिए सतत प्रयत्नशील है। राज्य में निवेश को सुगम बनाने , रोजगार उत्पन्न करने एवं जन कल्याण के लिए हम काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ओद्योगिक क्रांति करेंगे और सबसे ज्यादा इथेनॉल बनाने का लक्ष्य निर्धारित करेंगे, जिससे किसानों की मेहनत का पारिश्रमिक उन्हें मिले। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति-2021 को उद्योग विशेषज्ञों, उद्योग संघों, निवेशकों और वित्त विशेषज्ञों से गहन विचार-विमर्श के उपरांत तैयार किया गया है। इस नीति को राज्य में संभावित निवेशकों के लिए इथेनॉल उत्पादन को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस नीति का उद्देश्य इथेनॉल उत्पादक उद्योगों के विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार के मिशन की विस्तृत रूपरेखा को परिभाषित करना है। उद्योग मंत्री ने कहा कि स्थाई और वैकल्पिक ईंधन को प्रोत्साहित करने के अलावा जीवाश्म ईंधन तेल के आयात पर निर्भरता को कम करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने कई पहल की है। यह नीति इथेनॉल उत्पादन में अवसरों का लाभ उठाने के लिए पेश की गई है जो किसानों, उद्यमियों एवं इथेनॉल इकाइयों में नियोजित होने वाले कामगारों के लिए स्थायी आमदनी का स्रोत प्रदान करेगी। नीति का उद्देश्य शत-प्रतिशत इथेनॉल का उत्पादन करना मंत्री शाहनवाज ने कहा कि इस नीति का उद्देश्य राज्य में शत-प्रतिशत इथेनॉल का उत्पादन करने वाली नई स्टैन्डअलोन इकाइयों और अन्य सभी हितधारकों को उनके पारिश्रमिक का लाभ मिले। इसके तहत राष्ट्रीय बायो-फ्यूल नीति-2018 एवं राष्ट्रीय बायो-फ्यूल समन्वय समिति से स्वीकृत सभी कच्चे माल से इथेनॉल के उत्पादन की अनुमति देना,मनई स्टैन्डअलोन इथेनॉल उत्पादन करने वाले निवेशकों को वित्तीय प्रोत्साहन देते हुए अनुकूल वातावरण तैयार करना, इथेनॉल उत्पादन के लिए फीड-स्टॉक/कच्चे माल का उत्पादन करने वाले किसानों की आय बढ़ाना और इथेनॉल उद्योग को प्रोत्साहित कर स्थानीय रोजगार के अवसर सृजित करना है। हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in