government-e-market-portal-is-the-best-source-of-benefits-from-digitization-refinery-head
government-e-market-portal-is-the-best-source-of-benefits-from-digitization-refinery-head

डिजिटलीकरण से लाभों का बेहतरीन जरिया है सरकारी ई-मार्केट पोर्टल : रिफाइनरी प्रमुख

बरौनी रिफाइनरी ने आयोजित किया ऑनलाइन विशेष वेंडर विकास कार्यक्रम बेगूसराय, 12 मार्च (हि.स.)। सार्वजनिक खरीद नीति के कार्यान्वयन के लिए सरकार के निर्देश के अनुसार बरौनी रिफाइनरी ने एमएसएमई डीआई मुजफ्फरपुर, एनएसआईसी पटना, बिहार महिला उद्योग संघ (बीएमयूएस), दलित इंडियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (डीआईसीसीआई) एवं दलित इंडस्ट्रीज एसोसिएशन बोर्ड (डीआईएबी) के सहयोग से अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति और महिलाओं सहित स्व-उद्यमियों के लिए एक विशेष वेंडर विकास कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में कुल 173 ठेकेदारों और वेंडरों ने हिस्सा लिया। वेंडर विकास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख शुक्ला मिस्त्री ने ठेकेदारों और वेंडरों का बरौनी रिफाइनरी के विकास के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बरौनी रिफाइनरी के सभी ठेकेदार और वेंडर इंडियन ऑयल परिवार का हिस्सा हैं और बरौनी रिफाइनरी के लिए आपका योगदान सराहनीय है। सरकारी ई-मार्केट (GeM) पोर्टल डिजिटलीकरण से लाभों का एक बेहतरीन जरिया है, जो अखिल भारत को व्यावसायिक अवसर प्रदान करता है। सभी जेम (GeM) पंजीकृत वेंडर अपने मोबाइल हैंडसेट पर विभिन्न जेम निविदाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने निर्माता, व्यापारी और सेवा प्रदाता के रूप में जेम पोर्टल पर अपने उत्पाद को पंजीकृत करने के लिए सभी प्रतिभागियों को आमंत्रित किया तथा अनुबंधों और आपूर्ति आदेशों को समय पर पूरा करके रिफाइनरी के विकास में योगदान देने का भी आग्रह किया। मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई) आर.के. झा ने सभी प्रतिभागियों को जेम पर पंजीकरण करने और इंडियन ऑयल निविदाओं में भाग लेने की सलाह दी तथा जेम पर पंजीकरण और निविदा प्रक्रिया के लिए इंडियन ऑयल हेल्पडेस्क से पुस्तिका लेने और सहायता प्राप्त करने के बारे में सूचित किया। महाप्रबंधक (सामग्री एवं संविदा) अभिनव गोस्वामी ने इंडियन ऑयल और बरौनी रिफाइनरी द्वारा विशेष रूप से एमएसई सेगमेंट से खरीद के लिए किए गए प्रयासों को साझा किया। जबकि, निखिल सूत्रधार ने एमएसएमई विक्रेताओं, अजा/अजजा और महिला एमएसई उद्यमियों को एमएसई के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं को समझने और उसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ओपन और पारदर्शी कारोबार पोर्टल और आईओसीएल ई-निविदा पोर्टल पर पंजीकरण के माध्यम से लाभ लेने पर भी जोर दिया। कार्यक्रम को एनएसआईसी पटना किरण तिरु, बिहार महिला उद्योग संघ के अध्यक्ष उषा झा, बिहार डिक्की के अध्यक्ष दिनेश पासवान एवं डीआईए बिहार के अध्यक्ष जितेन्द्र पासवान संबोधित किया। कॉर्पोरेट संचार प्रबंधक अंकिता श्रीवास्तव ने बताया कि इस दौरान एनएसआईसी पटना, एमएसएमई डीआई मुजफ्फरपुर तथा बरौनी रिफाइनरी टीम द्वारा विभिन्न योजनाओं और प्रिफर्ड बिडिंग आदि सहित पीपीपी पर तकनीकी प्रस्तुतियां दी गई। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in