give-two-drops-of-life-and-make-the-lives-of-children-happier-cs
give-two-drops-of-life-and-make-the-lives-of-children-happier-cs

दो बूंद जिंदगी की पिलाएं और बच्चों के जीवन को खुशहाल बनाएं: सीएस

छपरा, 31 जनवरी (हि.स.)। सिविल सार्जन डॉ. मधेश्वर जा ने कहा कि बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाएं और उनके जीवन को खुशहाल बनाएं। पोलियो उन्मूलन के लिए चलाये जा रहे इस अभियान का हिस्सा बने और अपने बच्चों की पोलियो की खुराक दिलाना ना भूलें। सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने सदर अस्पताल के मॉडल टीकाकरण सेंटर में रविवार को पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के शुभारंभ करते हुए कहा कि उन्होंने 5 वर्ष से कम आयु के अपने बच्चों को पोलियो की सभी खुराक समय पर दिलवाएं। स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य के लिए "दो बूंद जिंदगी की" जरूरी है। सजग बने पोलियो को लौटने का मौका न दें और अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएं। सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने कहा कि जिले में 5 दिनों तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा।अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सेविका घर-घर जाकर शून्य से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगी। इसको लेकर माइक्रो प्लान भी तैयार किया गया है। माइक्रो प्लान के अनुसार अभियान को सफल बनाया जाएगा। साथ ही इन कर्मियों की मानिटरिंग एवं अभियान का सफल संचालन के लिए सुपरवाइजर एवं माॅनीटर की तैनाती की गई है। अभियान के दौरान इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि एक भी बच्चा पोलियो की दो बूँद दवा पीने से छूटे नहीं। हर दिन शाम में स्थानीय पीएचसी में होगी ब्रीफिंग : जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार शर्मा ने बताया कि अभियान की सफलता को लेकर हर दिन शाम में जिले के सभी पीएचसी में ब्रीफिंग होगी। जिसमें पीएचसी प्रभारी, मैनेजर, सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका (एल एस) समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी शामिल होंगे और दिनभर के कार्यों समीक्षा करेंगे। साथ ही हर दिन कितने बच्चों को दवा पिलाई गई समेत पूरे दिन के कार्यों की रिपोर्ट तैयार करेंगे। जिसे देर शाम जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराऐंगे। जिले में 5.96 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in