general-meeting-postponed-at-8-places-due-to-red-tape-fury-among-villagers
general-meeting-postponed-at-8-places-due-to-red-tape-fury-among-villagers

लालफीताशाही के कारण 8 स्थानों पर सेविका नियुक्ति की आम सभा स्थगित, ग्रामीणों में रोष

नवादा, 23 फरवरी (हि स)। वरीय अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण नवादा जिले के कई प्रखंडों में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की चयन को लें आयोजित आमसभा पहले दिन ही मंगलवार बाधित रही ।जिससे आम सभा में उपस्थित ग्रामीणों में रोष देखा जा रहा है । मिली जानकारी के अनुसार नवादा के जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने नवादा जिले के विभिन्न प्रखंडों में निष्पक्ष व भ्रष्टाचार मुक्त सेविका, सहायिका चयन को लें आम सभा आयोजन की तिथि निर्धारित की थी ।आम सभा में गड़बड़ियों को रोकने के उद्देश्य से ही वरीय अधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी। यह भी निर्देश दिया गया था कि वरीय अधिकारियों की अनुपस्थिति में आमसभा नहीं किए जाएंगे ।सबसे दुर्भाग्य जनक बात यह है कि अपने मनमानी रवैया व अफसरशाही के अहंकारी तेवर के कारण वरीय अधिकारी अधिकांश आम सभा में उपस्थित नहीं हुए ।जिस कारण नवादा जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित 12 में से 8आम सभाओं को पहले दिन ही स्थगित कर देना पड़ा । कौवाकोल प्रखंड सहित कई स्थानों पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि अफसरशाही बेलगाम हो चुकी है। वरीय अधिकारी अपने मनमानी रवैया के कारण आम सभा में समय पर नहीं आ कर ग्रामीणों को अपमानित कर रहे हैं। अधिकारियों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय को इन अधिकारियों की मनमानी रवैया की सूचना देते हुए आम सभा में उपस्थित नहीं होने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ।नागरिकों का आरोप है कि इन अधिकारियों ने डीएम के आदेश को ठेंगा दिखाया है ।जो अपने आप में गंभीर मामला है । हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in