गया जंक्शन के कोचिंग सेंटर की  38 बोगियां  एकांतवास वार्ड में तब्दील
गया जंक्शन के कोचिंग सेंटर की 38 बोगियां एकांतवास वार्ड में तब्दील

गया जंक्शन के कोचिंग सेंटर की 38 बोगियां एकांतवास वार्ड में तब्दील

गया, 22 जुलाई (हि.स.) । पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के मंडल प्रबंधक पंकज सक्सेना के दिशा निर्देश पर गया जंक्शन स्टेशन के कोचिंग डिपो में 38 कोच को कोरोनावायरस पीड़ित मरीजों के लिए एकांतवास वार्ड में तब्दील कर दिया गया है। 140टी क्रेन की सहायता से डीडीयू जंक्शन स्टेशन पर लगभग 100 वर्ष पुराने पैदल उपरीगामी पुल को हटाया गया। लॉकडाउन की अवधि के दौरान मंडल के डीडीयू जंक्शन एवं गया जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों के प्लेटफार्म पर नालियों एवं नाबदानों की गहन सफाई की गई जिससे बरसात के दिनों में जलजमाव की संभावना नहीं होगी। गया कोचिंग डिपो में तैनात रेल कर्मियों के कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तीन फुट ऑपरेटेड(पैर चालित) हैंडवॉश मशीन बनाकर लगाया गया।तीन एलएचबी रेक तथा भभुआ-पटना इंटरसिटी के दो रेक में एण्टीथेफ्ट व्यवस्था के साथ अग्निशमन यंत्र लगाये गए हैं।तीन कोचों का इंटरमीडिएट ओवरहॉल,09 कोचों का पीरियाडिक ओवरहॉल एक्सटेंशन,20 कोचों का डी3 शेड्यूल व 50 कोचों का डी2 शेड्यूल मेंटेनेंस, पिट लाइन में 17 रेकों का मेंटेनेंस, 46 कोचों का राउंड ट्रिप मेंटेनेंस तथा 15 कोचों में धूमन से कीटाणुनाशन किया गया। इसके साथ ही 54 एलएचबी कोचों में ग्राउंडिंग वायर अरेंजमेंट ठीक किया गया। हिंदुस्थान समाचार/ पंकज कुमार/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in