ganges-are-overflowing-in-simaria-to-take-a-bath
ganges-are-overflowing-in-simaria-to-take-a-bath

सिमरिया में गंगा स्नान करने उमड़ रही है लोगों की भीड़

बेगूसराय, 03 मार्च (हि.स.)। मौसम का मिजाज बदलने तथा शुभ कार्यों का मुहूर्त आने के साथ ही गंगा स्नान करने वालों की भीड़ जुटने लगी है। बुधवार को जिले के सिमरिया एवं झमटिया गंगा घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय श्रृद्धालुओं के साथ-साथ मिथिला के सुदूर क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान करने को आ रहे हैं। इस दौरान सैकड़ों मुंडन संस्कार भी संपन्न कराए गए। घाट किनारे गहरे पानी में जाने से रोकने के उद्देश्य से तैनात गोताखोर टीम के अनिल निषाद ने बताया कि माघ से ही यहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटने लगी है। ट्रेन की आवाजाही शुरू हो जाने से श्रद्धालुओं की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। मिथिला के सुदूर इलाके से बड़ी संख्या में जहां लोग मुंडन कराने आ रहे हैं। वहीं, मगध से भगतई सिद्ध करने वालों की भीड़ जुट रही है। इधर, बाड़ी भीड़ जुटने के बावजूद सुरक्षा बलों की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग पॉकेटमारी का शिकार हो रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in