गंगा स्थिर, कोसी बागमती में बढ़त के संकेत
गंगा स्थिर, कोसी बागमती में बढ़त के संकेत

गंगा स्थिर, कोसी बागमती में बढ़त के संकेत

खगड़िया, 23 जुलाई (हि.स.)। खगड़िया जिले में गंगा और बूढ़ी गंडक नदी कमोवेश स्थिर हो गई है, वहीं कोसी नदी और बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं। गुरुवार को दर्ज आंकड़ों के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर 32.72 मीटर और बूढ़ी गंडक का जलस्तर 35.85 मीटर पर अंकित किया गया। दोनों नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं। जबकि कोसी नदी का जलस्तर 35.69 मीटर और बागमती नदी का जलस्तर 38.30 मीटर दर्ज किया गया जो खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मध्यम से तेज बारिश लगातार जारी है। हालांकि पिछले साल के वर्षापात के आंकड़ों तक इस साल वर्षा नहीं हुई है। पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश के कारण खगड़िया जिले के सभी सात अंचलों सदर अंचल खगड़िया, परबत्ता, गोगरी, बेलदौर, चौथम, मानसी और अलौली अंतर्गत कुल 21 पंचायत के 67 गांव बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं। किसान और पशुपालक अपने मवेशियों को ऊंचे स्थल पर ले जाने लगे हैं। सड़क और बांध के किनारे मवेशियों को रखा जा रहा है। इसके अलावा जिन लोगों के घरों में पानी घुसने का खतरा है वे भी अपना कीमती सामान सुरक्षित जगह पर ले जाने लगे हैं। अभी तक जिले के 16000 हेक्टेयर में लगी फसल के नुकसान का अनुमान है। डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि सामुदायिक रसोई की व्यवस्था भी की गई है, हालांकि यहां प्रभावित लोगों की संख्या काफी कम है। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन तैयार है। हिन्दुस्थान समाचार/अजिताभ/हिमांशु शेखर /विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in