नेपाल मे वर्षा से गंडक के जलस्तर में लगातार वृद्धि
नेपाल मे वर्षा से गंडक के जलस्तर में लगातार वृद्धि

नेपाल मे वर्षा से गंडक के जलस्तर में लगातार वृद्धि

बेतिया, 07 जुलाई (हि.स.)l पड़ोसी देश नेपाल के जल ग्रहण क्षेत्र व पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार रुक-रुक कर बारिश से गंडक के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है! वही गंडक बराज द्वारा मंगलवार की दोपहर 1 लाख 13 हाजार 400,सौ क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जिससे गंडक के जलस्तर में वृद्धि जारी है गंडक बराज के सहायक अभियंता विकास कुमार ने बताया कि जल स्तर में वृद्धि को देखते हुए गंडक बराज के फाटको को आंशिक रूप से उठा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभी जल स्तर में वृद्धि बनी हुई है। वही गंडक नदी से सटे बीटीआर के बाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के निचली वन क्षेत्र में गंडक का पानी फैलने लगा है तथा वन क्षेत्र में गंडक नदी का पानी घुसने से वन प्राणी सुरक्षित जगहों की तलाश में ऊंचे स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं हिंदुस्थान समाचार / अमानुल हक/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in