पश्चिम चंपारण जिला मे गंडक की धार और कोरोना की संकट  मे कट रही  रात
पश्चिम चंपारण जिला मे गंडक की धार और कोरोना की संकट मे कट रही रात

पश्चिम चंपारण जिला मे गंडक की धार और कोरोना की संकट मे कट रही रात

बेतिया, 11 जुलाई (हि.स.)l पश्चिम चंपारण जिला मे अभी कोरोना वायरस को लेकर लोगो मे भय और डर कायम ही है कि गंडक नदी की उफान मारती धारा ने दियारे वासियो को दोहरी संकट के दलदल मे डाल दिया है । अब इन प्रभावित क्षेत्रों के अधिकांश लोगो की राते बांधो पर ही कटेगी । क्योंकि अब दियारे के नीचले क्षेत्रों मे पानी का फैलाव शुरू हो गया है । जिसके चलते इन टोलों के लोग बांधो पर ही आशियाना लगाकर रहेंगे । रूदल बीन , युगलाल भर आदि ने बताया कि अब हमनी के बांध पर ही जिंदगी तीन माह कटी । सरकार त बदल गईल , व्यवस्था भी बदल गईल । मगर हमनी के स्थिति जस के तस बा । पहले से ही कोरोना के कारण रोजगार का संकट था । अब तो तीन माह इसी नदी से जूझना पडेगा। हिंदुस्थान समाचार / अमानुल/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in