from-april-5-all-government-schools-will-study-in-morning-shift
from-april-5-all-government-schools-will-study-in-morning-shift

पांच अप्रैल से सभी सरकारी स्कूलों में माॅर्निंग शिफ्ट में होगी पढ़ाई

मुंगेर, 03 अप्रैल (हि.स.)।गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिहार सरकार के आदेश पर मुंगेर जिले के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आगामी पांच अप्रैल से सभी वर्ग संचालन प्रातः 6:30 बजे से 11:30 बजे तक होगें। मुंगेर प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय संयुक्त सचिव करूण कुमार सिंह ने शनिवार को यहां कहा कि जिले के तमाम अभिभावकों को अपने-अपने बच्चों को 5 अप्रैल से प्रातःकालीन शिक्षण सत्र में स्कूल भेजने का अनुरोध किया है।उन्होंने कहा है कि जिले भर के सभी शिक्षक आगामी पांच अप्रैल से प्रातःकालीन वर्ग संचालन सत्र में पढ़ाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने शिक्षकों को भी तन-मन से पांच अप्रैल से छात्र-छात्राओं को पढ़ाने की अपील की है। हिन्दुस्थान समाचार/ श्रीकृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in