free-opd-health-camp-organized
free-opd-health-camp-organized

नि:शुल्क ओपीडी स्वास्थ्य शिविर आयोजित

दरभंगा,02 मार्च (हि.स.)। गुरु गोविंद सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस द्वारा मंगलवार को बहेड़ी बाजार स्थित रायजी के आवासीय परिसर में नि:शुल्क ओपीडी स्वास्थ्य शिविर सुविधा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर शंभू नाथ झा एवं विशिष्ट अतिथि डॉ अरविंद शर्मा, बहेरी थाना प्रभारी कृष्ण देव झा , डॉ शशिनाथ झा, सरबजीत कौर ,डॉक्टर त्रिलोकनाथ झा, डॉ अभिषेक कुमार झा, डॉ सुनीता झा ,अर्चना कुमारी, डॉ नवोनाथ झा, चंद्रनाथ झा,धर्मशिला देवी, शिवनाथ झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। सबों को अस्पताल द्वारा पाग चादर और माला से सम्मानित किया गया। साथ ही उपस्थित सभी पत्रकार व मीडियाकर्मियों को भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा पाग–चादर, माला और डायरी-कलम से स्वागत किया गया। मंच का संचालन डॉ अविनाश परासर और कैफी सर ने किया। इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर शशिनाथ झा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के सभी परिवेश के लोगों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा जांच एवं नि:शुल्क दवा का आज वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर करीब 175 बच्चों एवं 245 वयस्कों का जांच कर नि: शुल्क दवा का वितरण किया गया। मौके पर अस्पताल के सभी कर्मी, नर्स, डॉक्टर एवं महर्षि दयानंद नर्सिंग इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल होरलपट्टी आनंदपुर दरभंगा के सभी प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं एवं भारी संख्या लोग उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in