free-meals-are-being-provided-both-times-at-five-places-in-begusarai
free-meals-are-being-provided-both-times-at-five-places-in-begusarai

बेगूसराय में पांच जगहों पर दोनों समय उपलब्ध कराए जा रहे हैं मुफ्त भोजन

बेगूसराय, 14 मई (हि.स.)। लॉकडाउन के दौरान कोई भी भूखा नहीं रहे, इसके लिए प्रशासन एक्शन मोड में काम कर रही है। जिलाभर में पांच आपदा राहत केंद्र-सह-समुदायिक किचन चलाए जा रहे हैं। जहां कि बड़ी संख्या में लोग दोनों समय मुफ्त में खाना खा रहे हैं। डीएम द्वारा प्रतिनियुक्त अधिकारी लगातार निरीक्षण कर तमाम सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि बिहार सरकार के आपदा विभाग द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में जिले जरूरतमंद व्यक्तियों को सामुदायिक रसोई के माध्यम से दो समय दिन एवं रात निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण में हो रहे फैलाव को नियंत्रित करने हेतु लागू राज्यव्यापी लॉकडाउन के दौरान जिला एवं अनुमंडलों में मजदूर, निर्धन, निराश्रित, निःशक्त एवं अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए भोजन की संभावित समस्या के मद्देनजर सामुदायिक रसोई प्रारंभ किया गया है। जिसमें नगर निगम द्वारा बेगूसराय बस स्टैंड में चल रहे किचन में 1280 नगर निगम द्वारा सामुदायिक भवन बाघा में 128, ओमर उच्च विद्यालय तेघड़ा में 498, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बखरी में 306 तथा मध्य विद्यालय बलिया में 175 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया है। डीएम ने बताया कि आज आपदा शाखा के प्रभारी पदाधिकारी अनीश कुमार द्वारा निजी बस पड़ाव बेगूसराय एवं सामुदायिक भवन परिसर बाघा में संचालित सामुदायिक रसोई का औचक निरीक्षण किया गया है। इस दौरान उन्होंने भोजन प्राप्त करने वाले व्यक्तियों से भोजन की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा रसोई में कार्यरत कर्मियों को विभागीय निदेश के आलोक में भोजन तैयार करने तथा कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन करवाते हुए जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in