fourth-foundation-day-celebrations-completed-at-purni-vishwavidyalaya
fourth-foundation-day-celebrations-completed-at-purni-vishwavidyalaya

पूर्णियाँ विश्वविद्यालय में चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न

पूर्णिया 18 मार्च (हि.स.)।पूर्णिया विश्वविद्यालय का चतुर्थ स्थापना दिवस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.राजनाथ यादव की अध्यक्षता में आज सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्जलित कर किया गया। आभासी मोड में संचालित स्थापना दिवस समारोह में विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव डॉ रवीन्द्र नाथ ओझा ने स्वागत भाषण एवं विश्वविद्यालय की गत दिनों की उपलब्धियों की चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा भी प्रस्तुत की। समारोह में वक्ता के रूप में विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पदाधिकारी द्वय अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार सिंह एवं महासचिव डॉ विनोद कुमार ओझा ने वर्तमान कुलपति के कार्यकाल के उपलब्धियों की चर्चा की एवं उन्हें एक कुशल प्रशासक कहा। कुलपति प्रो. राज नाथ यादव ने अपने अध्यक्षीय उद्गार में विश्वविद्यालय की अबतक की प्रगति एवं अपनी भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला।उन्होंने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से विश्वविद्यालय की मान्यता का प्रयास, अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के आधारभूत संरचना का उन्नयन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 का विश्वविद्यालय में कार्यान्वयन, पर्यावरण विज्ञान के अध्ययन अध्यापन का आरंभ करना, विश्वविद्यालय की आधारभूत संरचना के विकास पर बल दिया।उन्होंने कहा कि इसके साथ ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तत्वाधान में अंतर्विषयक शोध संस्थान का गठन, क्रीमिनोलॉजी एण्ड फॉरेन्सिक विज्ञान की पढ़ाई का प्रयास किया जायेगा। आभासी मोड में संचालित कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. गौरी कान्त झा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष, छात्र कल्याण दिलीप कुमार झा ने किया। हिन्दुस्थान सामाचार/नन्दकिशोर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in