four-packs-of-begusarai-got-tractors-under-the-chief-minister39s-green-agriculture-plant-scheme
four-packs-of-begusarai-got-tractors-under-the-chief-minister39s-green-agriculture-plant-scheme

मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना के तहत बेगूसराय के चार पैक्सों को मिला ट्रैक्टर

बेगूसराय, 05 जून (हि.स.)। बिहार सरकार के सहकारिता विभाग द्वारा क्रियान्वित मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना के तहत जिले के चार पैक्सों को ट्रैक्टर उपलब्ध कराया गया है। शनिवार को जिला मुख्यालय के गांधी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने गौड़ा-एक (तेघड़ा), साफापुर (मटिहानी), बसही (चेरिया बरियारपुर) एवं सकरवासा पैक्स (चेरिया बरियारपुर) के अध्यक्षों को कृषि यंत्र स्वरूप एक-एक ट्रैक्टर प्रदान किया। इस अवसर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी वीरेंद्र शर्मा, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार, सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक मिथिलेश कुमार एवं संबंधित प्रखंडों के सहकारिता पदाधिकारी मौजूद थे। डीएम ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कृषि यांत्रिकीकरण को बढ़ावा देने एवं लघु तथा सीमांत कृषकों तक कृषि यांत्रिकीकरण का लाभ पहुंचा कर कृषि उपज में वृद्धि तथा कृषकों के आय को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना के तहत आज जिले के चार पैक्सों के अध्यक्षों को कृषि यंत्र स्वरूप एक-एक ट्रैक्टर की आपूर्ति की गई। यह सभी ट्रैक्टर्स 50 पीटीओ क्षमता की हैं, जिनका बाजार मूल्य लगभग आठ लाख रूपये है, जबकि सभी समितियों का निविदत्त मूल्य करीब 4.42 लाख रूपये हैं। डीएम ने बताया कि योजना के तहत प्रथम चरण में जिले के 30 पैक्सों का चयन जिलास्तरीय समन्वय समिति द्वारा किया गया है। वर्तमान में 26 पैक्सों की निविदाएं सफलतापूर्वक पूर्ण करते हुए आपूर्तिकर्ता का निर्धारण किया गया तथा संबंधित समितियों द्वारा जेम पोर्टल के माध्यम से आपूर्तिकर्ताओं को क्रय आदेश निर्गत किया गया है। योजना के तहत पैक्सों में कृषि संयंत्र बैंक स्थापित करने के उद्देश्य से प्रति पैक्स 15 लाख रूपये की राशि का प्रावधान किया गया है। जिसमें से 50 प्रतिशत राशि अनुदान तथा शेष राशि ऋण के रूप में दी जाती है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in