four-killed-by-firing-bjp-legislative-council-took-stock
four-killed-by-firing-bjp-legislative-council-took-stock

गोलीबारी से चार की मौत,भाजपा विधान पार्षद ने लिया जायजा

मधुबनी,30 मार्च( हि.स)।जिला के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदपुर गांव में आपसी विवाद में गोलाबारी में चार लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को भाजपा विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर यहां पहुंचकर घटनास्थल की विस्तृत जानकारी ली और पीड़ित परिवार के लोगों को सांत्वना दी।विधान पार्षद श्रीठाकुर ने आमजनो को धैर्य व संयम बरतने की सलाह दी। बताया गया कि सोमवार को होली के अवसर पर गोलियों की तड़तड़ाहट से महमदपुर गांव थर्राया ।आपसी रंजिश में दर्जनों राउंड फायरिंग हुई।गोली लगने से चार लोगों की मौत होने की खबर है। पुलिस ने घटना स्थल से 8 खोखे, 2 बाइक और 2 मोबाइल बरामद की है।मौके पर अनुमंडल के 4 थानों की पुलिस अभी कैम्प कर रही है। फायरिंग में एक पक्ष में 7 लोग घायल हो गये। जिसमें 4 की मौत हो जाने की पुष्टि ग्रामीणों द्वारा की गयी। घटना सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे के आस-पास की बतायी जा रही है। 7मृतक और सभी घायल अपने गांव और त्योथ पंचायत के पौआम गांव के सीमा के पास होली मना रहे थे। जहां से गैवीपुर निवासी एक आदमी को होली मना रहे लोगों के साथ कहासुनी और मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि इसी से आक्रोशित दर्जनों लोगों ने हथियार से लैश होकर आये और ताबड़तोड़ फायरिंग की।गोलियों की गड़गड़ाहट से पूरा गांव थर्रा उठा। गोलीबारी की घटना में 2 की मौत तुरन्त हो गयी।घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।जिसमें 2 लोगों की मौत इलाज क्रम में होने की खबर है। मृतकों में महमदपुर गांव के राणा प्रताप सिंह (35) व रणविजय सिंह (34)की मौत तत्क्षण हो गई। वहीं घायलों में रुद्र नारायण सिंह (36), अमरेंद्र कुमार सिंह (31), मनोज कुमार सिंह (38) और वीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ वीरू (41) बताया गया ।गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से भाग निकले।उधर गोलियों की तड़तड़ाहट सुन परिजन दौडते हुए घटना स्थल पर पहुंचे। आनन फानन में सभी घायलों को बेनीपट्टी पीएचसी में भर्ती कराया। घायलों की स्थिति अत्यंत नाजूक देख चिकित्सकों ने सदर अस्पताल मधुबनी के लिये रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल से भी सभी घायलों को डीएमसीएच दरभंगा कर दिया गया। फिर 3 घायलों को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। रेफर करने के दौरान तीसरे घायल वीरेंद्र सिंह उर्फ वीरू की हालत बेहद नाजूक बतायी जा रही थी।इलाजक्रम में 2 लोगों की मौत होने की खबर है।घटना के बाद गांव में तनाव और दहशत का माहौल कायम हो गया। घटना की सूचना पर बेनीपट्टी थाना पुलिस के अलावे तीन अन्य थाने आरेर, साहरघाट, खिरहर थाना पुलिस, सर्किल इंस्पेक्टर और एसडीपीओ पहुंच घटना की जांच पड़ताल में जुट गये। एसपी डा सत्य प्रकाश घटना स्थल पहुंच कर छानबीन किया। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in