former-senator-seeks-action-on-defenders-for-mistake-in-part-three-result-in-veer-kunwar-singh-university-ara
former-senator-seeks-action-on-defenders-for-mistake-in-part-three-result-in-veer-kunwar-singh-university-ara

वीर कुंवर सिंह विवि आरा में पार्ट थ्री के रिजल्ट में गड़बड़ी को ले पूर्व सीनेटर ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की

आरा,27 मई(हि. स)। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के परीक्षा विभाग का कम्प्यूटर सेंटर इन दिनों स्नातक के रिजल्ट प्रकाशन में त्रुटियों को लेकर सुर्खियों में है। स्नातक खण्ड दो सत्र 2018-21 के प्रवेश पत्र में भारी गड़बड़ी की शिकायत सामने आने के बाद परीक्षा विभाग और कम्प्यूटर सेंटर अपनी बदनामी से बचने में ही लगा हुआ है कि स्नातक खण्ड तीन सत्र 2017-20 में बिना परीक्षा फॉर्म भरे परीक्षा में शामिल कराए जाने का मामला सामने आने के बाद विवि के कंप्यूटर सेंटर पर एक साथ कई सवाल खड़े हो गए हैं। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व सीनेटर अजय कुमार तिवारी ‘मुनमुन’ और छात्र राजद नेता आलोक रंजन ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन के कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया है। दोनों नेताओं ने कहा कि स्नातक अंतिम वर्ष सत्र 2017-20 में बिना परीक्षा प्रपत्र भरे छात्र-छात्राओं द्वारा जो परीक्षा देने जाने का मामला प्रकाश में आया है वह विवि के कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। विवि का परीक्षा विभाग अपनी नाकामी को छुपाने के लिए छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। दरअसल जो असल दोषी हैं उनको बचाया जा रहा है। दोनों छात्र नेताओं ने यह भी कहा की अगर उन विद्यार्थियों के द्वारा परीक्षा प्रपत्र भरा ही नही गया तो उनका एडमिट कार्ड कैसे जारी हुआ जिस प्रवेश पत्र को लेकर वे परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश किए। अगर किसी गलत विधि से एडमिट कार्ड जारी कर भी लिया गया तो सबसे बड़ा सवाल खड़ा है की उनके परीक्षा केंद्रो पर उनका रौल शीट कैसे उपलब्ध रहा।यह सिर्फ़ और सिर्फ़ परीक्षा विभाग और कम्प्यूटर सेंटर ही संबंधित परीक्षा केंद्रो को भेजता है। नेताओ ने कहा है कि दोषियों पर कार्रवाई नही की जाती तो उन छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ का विरोध करते हुए लॉकडाउन के बाद इस मुद्दे पर विवि में चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा। दोनों नेताओं ने कुलपति से दोषी अधिकारियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in