former-head-assistant-of-gaya-revenue-post-suspended
former-head-assistant-of-gaya-revenue-post-suspended

गया के राजस्व चौकी के पूर्व प्रधान सहायक निलंबित

गया, 23 फरवरी (हि.स.)। गया जिला के राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर स्थित राजस्व चौकी, सूर्य मंडल पर तैनात पूर्व प्रधान सहायक को परिवहन आयुक्त ने निलंबित कर दिया है। बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सूर्यमंडल चेकपोस्ट पर पूर्व में तैनात रहे प्रधान सहायक श्रीनिवासन शर्मा के खिलाफ परिवहन आयुक्त ने निलंबन की कार्रवाई की गई है।निलंबन की कार्रवाई गया के एसएसपी के 24 सितंबर 2020 के पत्र के आलोक में की गई है। श्री निवास शर्मा पर दिल्ली से झारखंड जा रहे प्रवासी मजदूरों को पहुंचाने जा रहे दो बसों को रोक कर अनावश्यक रूप से नजायज पैसे की मांग करने का आरोप है। निलंबन अवधि में श्रीनिवासन शर्मा का कार्यालय जिला परिवहन कार्यालय, कैमूर निर्धारित किया गया है। 22 जून 2020 को दिल्ली के असकली रोड दिल्ली पुलिस भवन के क्वारेटाइन सेंटर से झारखंड के प्रवासियों को छोड़ने के लिए जा रहे दो बसों से सूर्यमंडल चेकपोस्ट पर रोक कर 20-20 हजार रुपये आगे जाने देने के एवज में नाजायज राशि मांगी गई थी।दोनों बस के चालक मोहम्मद आसीन एवं मोहम्मद आसिम ने पहले तो चेकपोस्ट के पदाधिकारी को क्वारेटाइन सेंटर से मिले दिल्ली मजिस्ट्रेट का लेटर दिखाया था।उसके बावजूद दोनों बसों को चेकपोस्ट पर तब तैनात रहे प्रधान सहायक श्रीनिवासन शर्मा ने बस को खड़ा करा दिया था। जिसके बाद बस चालको ने बस मालिक लुधियाना निवासी बलजीत सिंह एवं पंजाब निवासी भूपेंद्र सिंह को मामले की जानकारी दी। बस मालिकों ने मामले की शिकायत गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह से दूरभाष पर किया था।वहीं बस चालको ने बाराचट्टी थाना में मामला दर्ज कराया गया था।वहीं जिलाधिकारी के आदेश पर तब के रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार सूर्यमंडल चेकपोस्ट पर पहुंचकर मामले की जांच की थी।जिसके बाद बाराचट्टी थाना में मामला दर्ज कराई गई थी।बाराचट्टी थाना में मामला दर्ज होने के बाद पहले तो श्रीनिवासन शर्मा फरार हो गए थे।उसके बाद उनकी पोस्टिंग जिला परिवहन कार्यालय गया में कर दी गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in