former-cm-tarakeshwar-prasad-arrived-in-the-previous-student-gathering
former-cm-tarakeshwar-prasad-arrived-in-the-previous-student-gathering

पूर्ववर्ती छात्र समागम में पहुंचे डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद

मधुबनी,28 फरवरी (हि.स)। जिला मुख्यालय के जीएमएसएस +2 विद्यालय में रविवार को डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद का भव्य स्वागत हुआ। मौके पर उपमुख्यमंत्री प्रसाद ने कहा कि पूर्ववर्ती छात्र हित मे यह एक अच्छी पहल है।कार्यक्रम के संयोजक प्रह्लाद कुमार पूर्वे , इम्तियाज नूरानी और कैलाश भारद्वाज ने बताया कि 1921 ई में स्थापित यह विद्यालय अपने शताब्दी वर्ष मे प्रवेश कर रही है। 28 फरवरी (रविवार) को विद्यालय के सभी पूर्वर्ती छात्र छात्राओं की सहभागिता एवं सहयोग से अपने गुरुजनों की मौजूदगी में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं निजी विद्यालयों के बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का दिल जीत लिया। शहर के गोकुल मथुरा सूड़ी प्लस टू विद्यालय के परिसर में शताब्दी वर्ष समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद के अलावा पीएचइडी मंत्री रामप्रीत पासवान जल संसाधन मंत्री संजय झा परिवहन मंत्री शीला मंडल, मधुबनी के सांसद डॉ अशोक यादव भाजपा एमएलसी सुमन कुमार महासेठ, विधायक समीर कुमार महासेठ सहित कई मंत्री विधायक की मौजूदगी में इस भव्य समारोह का आयोजन किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in