former-bihar-minister-jai-kumar-singh-vacated-bungalow-in-a-hurry
former-bihar-minister-jai-kumar-singh-vacated-bungalow-in-a-hurry

बिहार के पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने आनन-फानन में बंगला किया खाली

पटना, 10 मार्च (हि.स.)।बिहार के पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह की हेकड़ी निकल गई है। जय कुमार सिंह ने बल प्रयोग की बात सामने आने से पहले ही आनन-फानन में सरकारी बंगले को खाली कर दिया है। उनके बंगले से सारे सामान देर शाम बुधवार को निकाल लिया गया। बंगला खाली करने को लेकर पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह को बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने पत्र लिखा था।उस पत्र के आलोक में उन्होंने न कोई जवाब दिया और न ही बंगला खाली किया।भवन निर्माण विभाग की ओर से जारी पत्र के मुताबिक उनके खिलाफ बिहार सरकारी परिसर किराया वसूली एवं बेदखली अधिनियम-1956, बिहार अधिनियम संख्या-20, 1956 और संशोधन विधेयक के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसमें जय कुमार सिंह पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने सरकारी बंगले पर अवैध कब्जा कर रखा है। बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग की ओर से जारी पत्र के मुताबिक जय कुमार सिंह को एक मार्च को पत्र भेजकर उनसे ये पूछा गया था कि वे सरकारी बंगले को क्यों नहीं खाली कर रहे हैं। लेकिन जय कुमार सिंह ने उसका भी जवाब नहीं दिया। प्रशासन के सारे नियम कायदे कानून जय कुमार सिंह की दबंगई के सामने फेल हो गये। लेकिन जैसे ही यह खबर मीडिया में आई तो उन्होंने भारी फजीहत से बचने के लिए आनन-फानन में बंगले को खाली कर दिया। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने 2007 में ही सरकारी बंगलों को लेकर आदेश दिया था। जिसमें अवैध कब्जा करने वालों को जबरन घर से बाहर निकालने की अनुमति दी गयी थी। सुप्रीम कोर्ट के उसी आदेश के आलोक में भवन निर्माण विभाग ने पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह को सरकारी बंगले से बलपूर्वक निष्कासन का आदेश दिया गया था।जय कुमार सिंह को मंत्री रहते जो सरकारी बंगला मिला था वह मंत्रियों के लिए तय बंगला है। नये मंत्रिमंडल के गठन के बाद उसे दूसरे मंत्री को आवंटित कर दिया गया है। जिस मंत्री को ये बंगला मिला है, वे बेघर होकर भटक रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in