
भागलपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड की सिलहन खजुरिया पंचायत के तिलकपुर, बेलडीहा व साहुपाडा गांवों में बुक कीपर साजन कुमार सिंह के नेतृत्व में शनिवार को वन विभाग के द्वारा जीविका महिला ग्राम संगठन के माध्यम से दो सौ फलदार पौधों का वितरण किया गया। जीविका दीदी ने घर-घर जाकर पौधे वितरण करने के दौरान लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जागरूक किया। साथ ही साथ ग्राम संगठन के सदस्यों ने पर्यावरण के महत्व को बताते हुए लोगों को जल, जीवन और हरियाली विषय पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। फलदार पौधे पाकर गांव के सभी लोग काफी खुश दिखे। लोगों ने पर्यावरण के महत्व को समझते हुए पौधों की सुरक्षा के लिए शपथ ली। मौके पर वन विभाग के कर्मियों के साथ जीविका सीएम शीला देवी, अमीता कुमारी, वार्ड सदस्य शंभू पासवान के अतिरिक्त गांव के सभी जीविका संगठन के सक्रिय सदस्य उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in