flying-corridors-of-corona-rules-in-nawada39s-rajauli-situation-serious
flying-corridors-of-corona-rules-in-nawada39s-rajauli-situation-serious

नवादा के रजौली में कोरोना नियमों की उड़ रही धज्जियां, स्थिति गम्भीर

नवादा, 14 मई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी के लिए राज्य सरकार ने सुबह सात से 11 बजे तक दुकान खोलने के आदेश दिए गए हैं। लेकिन इन चार घंटे में भी नवादा जिले के रजौली बाजार में लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही। लोग अपने जान को जोखिम में डालकर सामानों की खरीददारी के लिए बाजार पहुंच रहे हैं। बेतहाशा भीड़ के कारण शहर में कोरोना के मामले में काफी इजाफा होने का खतरा बना हुआ है।जबरदस्त भीड़ में शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं हो रहा है। सब्जी मंडी और किराना दुकानों के पास बेवजह भीड़ लग रही है।ऐसे में शहरवासियों की यह लापरवाही कहीं उनकी जिंदगी पर भारी न पड़ जाए। तमाम कोशिशों के बाद भी पुलिस-प्रशासन सुबह के चार घंटों में उमड़ने वाली भीड़ को रोकने में नाकामयाब साबित हो रही है। शुक्रवार को भी बाजार में इतनी भीड़ थी कि लोग चलते समय एक-दूसरे से टकरा रहे थे। सब्जी मंडी से लेकर किराना और फल-सब्जियों की दुकानों पर लोगों की भीड़ खरीदारी कर रही है। भीड़ ज्यादा हो जाने की वजह से शारीरिक दूरी का भी उल्लंघन हो रहा है। लोगों के चेहरे पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क तो दिखते हैं। लेकिन शारीरिक दूरी कहीं नजर नहीं आती। हालांकि राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि दुकानदार सामानों की खरीद- बिक्री के क्रम में लोगों से मास्क पहन कर आने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की बात करेंगे। सामाजिक दूरी बनाए रखने पर ही वे लोगों को सामान भी देंगे। लेकिन सरकार के इस आदेश का खुद दुकानदार भी पालन नहीं कर रहे हैं। विवेकहीन दुकानदारों को केवल रुपये की फिक्र है। लिहाजा अधिक रुपये कमाने के चक्कर में वे ग्राहकों से शारीरिक दूरी बनाए रखने को भी नहीं कहते। उपर से आवश्यक वस्तुओं के अलावे अन्य सामग्रियों की दर्जनों दुकानें भी चोरी-छुपे खुल रही है। हालांकि रजौली बाजार में प्रशासन सख्ती बरत कर खुल रही दुकानों को तो निर्धारित समय पर बंद करा दे रही है। लेकिन इस अवधि में बाजार में बेवजह घूमने वालो पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। रजौली बाजार के अलावे हाट चौक, बाईपास चौक, जगजीवन नगर, पुरानी बसस्टैंड में इलेक्ट्रॉनिक, कपड़ा, मिठाई, बर्तन, जेनरल स्टोर तमाम दुकानें खुल रही है। इन जगहों पर दुकानदारों को लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते देखा जा सकता है। इसके अलावे प्रशासन तो मोहल्ले की दुकानों की खोज- खबर नहीं ले रही है। मोहल्लों में स्थित दुकानें दिन भर खुली है। इन दुकानों पर लोग भी पहुंच रहे हैं। ऐसे में पुलिस और प्रशासन को और सख्त होने की जरूरत है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in