five-micro-contention-zones-in-kishanganj-wh-investigation-team-active
five-micro-contention-zones-in-kishanganj-wh-investigation-team-active

किशनगंज में पांच माइक्रो कंटेमेंट जोन, डब्ल्यूएचओं की जांच दल सक्रिय

किशनगंज 25 मार्च (हि.स.)।बिहार के सीमांत किशनगंज जिला में कोविड- 19 संक्रमण के रोकथाम के लिए में माइक्रोकंटेमेंट जोन एवं डब्ल्यूएचओं की जांच दल सक्रिय हैं। गुरूवार को जिला स्वास्थ्य समिति सचिव डाॅ श्रीनंदन सहित डब्ल्यूएचओं की टीम सदर प्रखंड चकला पंचायत वार्ड नंबर 12 में पहुँची। सिविल सर्जन डाॅ नंदन ने कहा कि इस क्षेत्र के साथ जिला अंतर्गत कुल पांच माइक्रोकंटेमेंट जोन सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ के आसपास के घरों के सदस्यों की कोरोना संक्रमण जांच करायी जाएगी। अभी तक जिला अंतर्गत संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 16 हैं जिसमें 1 संक्रमित मरीज आज कोरोना की जंग जीतकर मुक्त हो गया है। सीएस डाॅ श्रीनंदन ने कहा कि बाकि बचें 15 कोरोना संक्रमण मरीजों में से 8 घरेलू केस में से 3 सदर शहरी क्षेत्र दो ग्रामीण तथा एक-एक पोठिया, ठाकुरगंज व दिघलबैंक के है। 6 केस पंश्चिम बंगाल और 1 पूर्णियां जिला का हैं। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर अभी तक स्थिति भयावह तो नहीं लेकिन जिलावासियों से अपील है कि कोविड प्रोटोकाॅल का बखूबी पालन करें । इसके साथ जिला अंतर्गत अब एक अप्रैल से 45 वर्ष से उपर के उम्र के आम लोगों के लिए भी कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है । सभी लोगों (45 वर्ष से ऊपर) आगे आकर टीका लगवाए। डब्ल्यूएचओं के जांच दल में कई प्रमुख संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /सुबोध/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in