first-prize-to-ncc-cadets-of-gbm-college-in-slogan-writing-and-quiz-competition
first-prize-to-ncc-cadets-of-gbm-college-in-slogan-writing-and-quiz-competition

स्लोगन राइटिंग और क्वीज प्रतियोगिता में जीबीएम कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स को प्रथम पुरस्कार

गया, 18 फरवरी (हि.स.)। गया कॉलेज में 6-बिहार बटालियन एनसीसी, गया द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज क्विज एंड स्लोगन राइटिंग कम्पटीशन्स में जीबीएम कॉलेज की एनसीसी कैडेट्स ने सीटीओ डॉ अनामिका कुमारी के नेतृत्व में प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रौशन किया। स्लोगन राइटिंग तथा क्विज कम्पटीशन में प्रथम स्थान पाने वाली क्रमशः इग्लिश अॉनर्स पार्ट टू की छात्रा ज्योति कुमारी तथा इकोनॉमिक्स आनर्स पार्ट थ्री की छात्रा पूनम कुमारी को मेडेल और पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।क्विज में सामूहिक रूप से भी जीबीएम कॉलेज को ही प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जिस हेतु कॉलेज को मेंमेंटो प्रदान किया गया। एनसीसी कैडेट्स की इस उपलब्धि को प्रधानाचार्य प्रो जावेद अशरफ ने छात्राओं की सतत मेहनत का नतीजा बतलाया। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों और छोटे इन्फ्रास्ट्रक्चर के बावजूद हमारे कॉलेज की छात्राओं की प्रतिभा हर क्षेत्र में अपने लायक स्थान बना ही लेती है।मौके पर उपस्थित डॉ किश्वर जहां बेगम, डॉ नूतन कुमारी, डॉ निर्मला कुमारी, डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ पूजा, श्रीमती ईमा हुसैन आदि ने एनसीसी कैडेट्स की इस गरिमामय सफलता पर खुशी जताई। सबने सीटीओ सहित पूरी टीम को इस सफलता पर बधाइयां दी। प्रथम पुरस्कार पाकर कैडेट्स ज्योति, पूनम, तान्या, ममता, आशिया, शालू, अंशु, संचिता एवं अन्नू प्रिया काफी उत्साहित थी। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज कुमार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in