First batch of vaccine from NMCH leaves for districts
First batch of vaccine from NMCH leaves for districts

एनएमसीएच से वैक्सीन की पहली खेप जिलों के लिए रवाना

प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे वैक्सीनेशन का शुभारम्भ संभवत: आईजीआईएमएस के निदेशक या अस्पताल अधीक्षक को लगेगी पहली सुई पटना, 14 जनवरी (हि.स.) । राजधानी पटना के एनएमसीएच से कोरोना वैक्सीन की पहली खेप राज्य के विभिन्न जिलों के लिए गुरुवार को निकल चुकी है। आगामी 16 जनवरी को पटना के आईजीआईएमएस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिलकर इसका शुभारंभ करेंगे। इस दौरान दोनों नेता कोरोना की वैक्सीन लेने वालों से भी बात करेंगे। कोरोना की पहली वैक्सीन किसे लगेगी, यह तो अभी तय नहीं हुआ है। चर्चा है कि आईजीआईएमएस के निदेशक या फिर चिकित्सा अधीक्षक को पहला टीका दिया जा सकता है। पहला टीका किसे लगेगा, इसे लेकर अभी काफी गोपनीयता बरती जा रही है, लेकिन जिस तरह से आईजीआईएमएस में तैयारियां चल रही है, उससे तय है कि संस्थान के ही किसी स्टाफ को पहली वैक्सीन दी जाएगी। संस्थान की साफ-सफाई के साथ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को एक साथ जोड़ने के लिए हाईटेक डिवाइस भी लगाए जा रहे हैं। एनएमसीएच से कोरोना की वैक्सीन निकल चुकी है। बुधवार की शाम से ही वैक्सीन के डोज सब स्टोर सेंटरों के लिए भेजी जाने लगी है। वैक्सीनेशन वाले जिलों में 24 घंटे पहले से आईएलआर फ्रिज को इंस्टॉल कर मॉनिटरिंग की जा रही थी। एनएमसीएच से टैग 9 सब स्टोर को वैक्सीन मिलने के बाद अब जिला स्टोर सेंटर को टीका भेजा जा रहा है। पटना के साथ बिहार के अन्य जिलों में एक साथ वैक्सीनेशन शुरू कराने को लेकर तैयारी की जा रही है। कहीं से कोई बाधा नहीं आए, इसके लिए 15 जनवरी को ही इसका ट्रायल स्थानीय स्तर पर कर लिया जाएगा। राज्य स्वास्थ्य समिति ने बिहार के सभी जिलों के सिविल सर्जनों को आदेश जारी किया है कि 14 जनवरी तक सभी टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण से संबंधित आवश्यक संसाधन उपलब्ध करा लिए जाएं। कहीं कोई भी बाधा नहीं आनी चाहिए। उन्हें कोल्ड चेन से लेकर सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है। इसके साथ ही पहले दिन के वैक्सीनेशन के सभी लाभार्थियों के नाम की सूची समय से वैक्सीनेशन सेंटरों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि वैक्सीनेशन की शुरुआत का जो निर्धारित समय 10.45 बजे रखा गया है, उसमें विलंब नहीं हो। पटना के वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण शुरू हो गया है। गुरुवार को पटना के सेंटरों के साथ सिविल सर्जन ने वेब के जरिये संवाद किया है। इस संवाद में निर्देश दिया गया है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर हर स्तर से तैयारी की जाए, जिससे कहीं से कोई समस्या नहीं आने पाए। इस दौरान वैक्सीनेशन सेंटरों से सामानों के बारे में भी पूरी जानकारी ली गई है। सूई कटर से मास्क तक पर पूरी जानकारी ली गई है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in