fire-department-conducts-awareness-campaign-on-fire-safety-week
fire-department-conducts-awareness-campaign-on-fire-safety-week

अग्नि सुरक्षा सप्ताह पर अग्निशमन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

निर्मली,18 अप्रैल (हि. स.)। निर्मली प्रखंड कार्यालय परिसर में अग्नि शमन विभाग द्वारा अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान का आयोजन रविवार को किया। इस दौरान दोनो प्रखंड के अधिकारी, कर्मी एवं स्थानीय लोगो को आग लगने के कारणों, निवारण व बचाव के उपाय विशेषज्ञों द्वारा बताये गए। एएसआई अक्षयवार नाथ ने कहा कि प्रति वर्ष 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आजकल अक्सर अगलगी की घटनाएं लापरवाही व अज्ञानता के कारण होती हैं। कहा कि ठोस द्रव्यों में आग लगने पर पानी से बुझायें, जबकि तरल पदार्थों में अगलगी होने पर एबीसी ड्राई पाउडर का प्रयोग करना चाहिए। कहा कि रसोईं गैस सिलेंडर के आसपास कपड़ा, लकड़ी व ज्वलनशील पदार्थ नहीं रखना चाहिए। साथ ही खाना बनाने के पहले दरवाजे व खिड़की खोल देना चाहिए। फसलों को बचाने के लिए उन्होंने खलिहान में अलग-अलग स्थानों पर गेहूं के बोझ रखना चाहिए, ताकि नुकसान कम हो। घरों में बिजली के तारों पर अधिक लोड नहीं देना चाहिए, इससे भी अगलगी की घटनाएं होती हैं। उन्होंने आग लगने के कारणों, बचाव के उपाय के बारे में बिन्दुवार जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने गैस सिलेंडर में आग लगाकर उसे बुझाने का तरीका बताया। वहीं मौके पर उपस्थित अग्निशमन विभाग के संतोष पासवान, आलोक कुमार पासवान, घुलचुम सहनी, जयप्रकाश ने अगलगी की घटनाओं के प्रति अधिकारी एवं लोगो को जागरूक करने का आह्वान किया। इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर के के मांझी, निर्मली बीडीओ रामविजय पंडित, मरौना बीडीओ अभिमन्यु कुमार, निर्मली सीओ मुकेश कुमार, मरौना सीओ निरंजन कुमार सुमन और कार्यालय के सभी कर्मचारी गण मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार /सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in