fir-started-on-the-related-degree-colleges-without-taking-nomination-in-veer-kunwar-singh-university-ara
fir-started-on-the-related-degree-colleges-without-taking-nomination-in-veer-kunwar-singh-university-ara

वीर कुंवर सिंह विवि आरा में बिना मान्यता नामांकन लेने वाले सम्बद्ध डिग्री कॉलेजो पर एफआईआर की कार्रवाई शुरू

आरा,20 फरवरी(हि. स)।वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के अंतर्गत सम्बद्ध डिग्री कॉलेजो के प्राचार्य,प्रभारी प्राचार्य और सचिवों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए विवि प्रशासन ने भोजपुर, बक्सर,रोहतास और कैमूर जिलों के एसपी को पत्र लिखा है। विवि के इन संबद्ध डिग्री कॉलेजो में बिना संबंद्धन के नामांकन लेने के मामले को लेकर एफआईआर की प्रक्रिया शुरू हुई है। शाहाबाद प्रक्षेत्र के चार जिलों से जुड़े वीर कुंवर सिंह विवि आरा के कुल 52 कॉलेजो में बिना मान्यता के स्नातक के विभिन्न संकायों,विषयो में नामांकन लेने की शिकायत सामने आने के बाद विवि प्रशासन ने ऐसा कदम उठाया है। कुल 55 सम्बद्ध डिग्री कॉलेजो में से 52 डिग्री कॉलेजो ने बिना संबंद्धन और मान्यता के कई संकायों और कई विषयों में नामांकन लिया है। बिहार सरकार का शिक्षा विभाग और राजभवन ने ऐसे कॉलेजो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं जिसके बाद विवि प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2015-18 और 2016-19 में विवि के 52 कॉलेजो ने बिना संबंद्धन और बगैर मान्यता के विभिन्न विषयों में नामांकन लिया है। विवि ने 52 कॉलेजो के प्रभारी प्राचार्य,प्राचार्य और सचिव के विरुद्ध एफआईआर के लिए जो आवेदन दिया है उसमें चारो जिले भोजपुर, बक्सर,रोहतास और कैमूर के डिग्री कॉलेज शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in