female-students-burnt-the-effigy-of-the-vice-chancellor-in-jpm-college
female-students-burnt-the-effigy-of-the-vice-chancellor-in-jpm-college

जेपीएम कालेज में छात्राओं ने किया कुलपति का पुतला दहन

छपरा, 09 मार्च (हि.स.)।आरएसए के जयप्रकाश महिला महाविद्यालय इकाई के द्वारा महाविद्यालय में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति का आज पुतला दहन किया गया। 15 सूत्रीय छात्र हित में मांग को लेकर पांच मार्च से चरणबद्ध आंदोलन चलाए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय छात्रा प्रमुख नेहा सिंह ने इस मौके पर कहा कि हम लोग छात्र हित में बार-बार जयप्रकाश विश्वविद्यालय को मांग पत्र दिए। लोकतांत्रिक ढंग से आंदोलन भी किए। लेकिन जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र प्रतिनिधियों से वार्ता तक नहीं करता है। जिला छात्रा प्रमुख शिवानी पांडेय ने कहा कि संगठन स्नातक नामांकन में आरक्षण नीति पालन नहीं करने को लेकर कानूनी लड़ाई का आगाज कर दिया है। कल ही पटना हाई कोर्ट के वरीय वकील को सबूत दे दिया गया है। एक सप्ताह के अंदर रिट दायर हो जाएगा एवं कुलाधिपति को भी 15 सूत्रीय मांग दे दिया गया है । अब सड़क पर लड़ाई तेज करना है। उसी दिशा में महाविद्यालय में आज छात्रा इकाई के द्वारा पुतला दहन किया गया। छात्रा सह प्रमुख रिशु राज ने कहा कि 20 मार्च तक मांग पूरा नहीं होगा तो, अनिश्चितकालीन अनशन प्रारंभ किया जाएगा। संगठन के नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन पेट परीक्षा लेने की तिथि की घोषणा करने सहित नामांकन एवं परीक्षा प्रपत्र भरने में छात्र-छात्राओं से निर्धारित शुल्क से अधिक अवैध पैसा वसूली रोकने की मांग की। पुतला दहन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्नेहा कुमारी, जिया सिंह, पूर्णिमा कुमारी ,अंजली सिंह, राधा, अर्चना कुमारी ,बबली कुमारी, निधि कुमारी, निशा खातून आदि ने भाग लिया। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in