farewell-given-to-preferred-science-teacher
farewell-given-to-preferred-science-teacher

विज्ञान के वरीय शिक्षक को दी गयी विदाई

मधेपुरा,28 फरवरी (हि.स.)।शिवनंदन प्रसाद मंडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वरीय शिक्षक श्री सतीश कुमार दास की सेवानिवृत्ति पर उन्हें समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। विदाई समारोह की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री संतोष कुमार ने दास बाबू को सबसे लोकप्रिय एवं समर्पित शिक्षक बतलाया। श्री दास बाबू 1993 ईस्वी से विद्यालय में पदस्थापित थे। छात्रों शिक्षकों एवं अभिभावकों के बीच वह काफी लोकप्रिय थे। प्राचार्य ने उनके अध्यापन के प्रति समर्पण और निष्ठा को शिक्षकों के लिए अनुकरणीय बतलाया। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए बिहार राज्य उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संतोष कुमार ने सेवानिवृत्त वरीय शिक्षक श्री दास बाबू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी 28 वर्ष की शानदार अध्यापन सेवा शिक्षक समाज के लिए अनुकरणीय है। उनके छात्र सिविल सेवा से लेकर राजनीतिक क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण पदों पर पदस्थापित हैं। वरिष्ठ विज्ञान शिक्षक श्री रमेश कुमार रमन ने दास बाबू के साथ बिताए हुए पलों को याद करते हुए कहा कि उनसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। इंटरमीडिएट संकाय के वरीय शिक्षक श्री राजकुमार ने श्री दास बाबू को अद्वितीय शिक्षक बतलाते हुए कहा की शैक्षणिक क्षेत्र में उनका अमूल्य योगदान रहा है। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ मधेपुरा के परीक्षा सचिव डॉक्टर संतोष कुमार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि एक विज्ञान शिक्षक के रूप में बेहद ही लोकप्रिय और कर्मठ शिक्षक के रूप में उनकी सेवा अविस्मरणीय है। समारोह को श्री शकील अहमद, एनसीसी शिक्षक श्री कुंदन कुमार, हिंदी के विद्वान शिक्षक श्री अरुण कुमार आर्य, गौतम कुमार , सुनील कुमार वरीय शिक्षक रूप नारायण यादव विद्यालय के प्रधान सहायक लाल बहादुर शर्मा, मिंटू कुमारी, नरसिंह पांडे , संस्कृत शिक्षक अजय आनंद , त्रिलोक यादव एवं राय जी ने भी संबोधित किया।हिन्दुस्थान समाचार/प्रशांत कुमार/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in