farewell-ceremony-organized-on-the-retirement-of-the-principal-of-the-women39s-college
farewell-ceremony-organized-on-the-retirement-of-the-principal-of-the-women39s-college

महिला कॉलेज की प्राचार्या के सेवानिवृत्त पर विदाई समारोह का आयोजन

सहरसा,28 फरवरी(हि.स.)। रमेश झा महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डा रेणु सिंह के सेवानिवृत्त पर महाविद्यालय परिवार ने रविवार को बीएड सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी। विदाई मौके पर वातावरण काफी गमगीन रहा। महाविद्यालय का कायाकल्प इनके कार्यालय में हुआ एवं शैक्षणिक वातावरण का निर्माण हुआ। जिससे महाविद्यालय की प्रतिष्ठा पूरे विश्वविद्यालय में स्थापित हुआ। इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने मिथिला के सम्मान से सम्मानित करते भावभीनी विदाई दी। डा. अंजना पाठक के संचालन में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते प्राचार्य डा. श्रीमती सिंह ने कहा कि सरकारी सेवा में एक निश्चित अवधि के बाद सबों को सेवानिवृत्ति के दौर से गुजरना होता है।उन्होंने कहा कि पिछले छह वर्षों से विश्वविद्यालय द्वारा रमेश झा महिला महाविद्यालय की जो सेवा करने का अवसर दिया उसे हर संभव सफलीभूत करने का प्रयास किया। इस कार्य में महाविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं कर्मियों ने उन्हें भरपूर सहयोग दिया।जिससे महाविद्यालय के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया। महाविद्यालय के आधारभूत संरचना के विकास, शैक्षणिक वातावरण के निर्माण एवं सामाजिक गतिविधियों को साकार रहने में सफल रहा। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के सहयोग से यह संभव हो सका।इसके लिए महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मी के वे आभारी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बीएड एवं बीसीए के अध्ययन अध्यापन में भी उनके नेतृत्व में अभूतपूर्व परिवर्तन लाने का प्रयास ने सार्थक परिणाम दिए।इनके परीक्षा परिणाम में महाविद्यालय के गौरव में वृद्धि हुई।उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय संपूर्ण सामाजिक दायित्व का बोध कराता रहा। जिससे समाज के विभिन्न क्षेत्र एवं विशेष रूप से इसमें सहयोग देने वाले लोगों के वे आभारी हैं। उन्होंने महाविद्यालय के सुखद भविष्य की कामना की। इस विदाई मौके पर महाविद्यालय के पूर्व में सेवानिवृत्त हुए डॉ विनोद कुमार झा, डॉक्टर जय कृष्ण प्रसाद यादव को भी विदाई दी गई।मौके पर डॉ अभय कुमार, डॉ नरेश कुमार सिंह, डॉ सूर्यमणि सिंह, डॉ रमेश चंद्र झा, डॉ निलेन्दू पांडे, डॉ अनिल कुमार, डॉ सुनील सिंह, गिरधर श्रीवास्तव, प्रो अभिनव कुमार, प्रदीप कुमार झा सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in