families-of-victims-of-poisonous-liquor-get-20-lakh-compensation-and-jobs-vibha
families-of-victims-of-poisonous-liquor-get-20-lakh-compensation-and-jobs-vibha

जहरीली शराब से मौत के शिकार परिजनों को मिले 20-20 लाख मुआवजा व नौकरी: विभा

नवादा 2 अप्रैल (हि स)। नवादा के राजद विधायक विभा देवी ने नवादा जिले में जहरीली शराब से हुई मौत के आश्रितों को 20- 20 लाख रुपए मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की है । वे शुक्रवार को सभी मृतकों के परिजनों से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। विधायक विभा देवी ने कहा कि बिहार में सरकार फेल हो चुकी है। शराबबंदी कानून पूर्णता विफल हो चुका है । तभी तो खुलेआम शराब बिक रही थी। जिसके जहरीले होने के कारण ही पीने वाले लोग मौत के शिकार हो गए । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झूठे अहंकार की शेखी बघार रहे हैं। सच्चाई है कि उनका प्रशासन तंत्र से नियंत्रण खो चुका है ।भाजपा के कृपा पात्र बनकर अब केवल अपनी कुर्सी से प्यार कर रहे हैं। उन्हें जनता की जान से भी कुछ लेना देना नहीं है । खुलेआम शराब बिकने का ही नतीजा है कि बड़ी संख्या में लोग मौत के शिकार हुए हैं । मरने वाले अधिक़तर गरीब परिवार के ही हैं। राजद उपाध्यक्ष प्रिंस तमन्ना ने कहा कि 20 लोगों की मौत हुई है। मौत पर जिला प्रशासन पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। मृतक के परिजनों ने साफ तौर पर कहा कि पुलिस ने दबाव डालकर शराब से मौत नहीं होने की बात लिखवा ली है ,जो बिल्कुल ही गलत व प्रशासन तंत्र का बेजा इस्तेमाल है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in