Extension of operating period of eight pairs of trains running through Chapra
Extension of operating period of eight pairs of trains running through Chapra

छपरा के रास्ते चलने वाली आठ जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि का विस्तार

छपरा, 29 दिसम्बर (हिस) ।पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के रास्ते चलने वाली ट्रेनों के परिचालन अवधि का विस्तार रेलवे प्रशासन ने किया है। इस आशय की जानकारी रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए पहले से चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के संचलन का अवधि विस्तार किया गया है। इन ट्रेनों का ठहराव एवं समय पूर्ववत रहेगा। इस ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। - 08181 टाटा-छपरा पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 29 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को किया जायेगा। 08182 छपरा-टाटा एक्सप्रेस ट्रेन का संचलन 31 मार्च तक प्रत्येक बुधवार, वृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को किया जायेगा। - 09601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जनवरी तक किया गया है। 09602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर साप्ताहिक ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 01 फरवरी दिन तक किया गया है। इस गाड़ी के रेल संरचना में परिवर्तन किया गया है। परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में एसएलआर के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे। - 02521 बरौनी-एर्नाकुलम साप्ताहिक ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 27 जनवरी तक किया गया है। 02522 एर्नाकुलम-बरौनी साप्ताहिक ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 31 जनवरी तक प्रत्येक रविवार को एर्नाकुलम से किया जायेगा। - 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 28 जनवरी तक किया गया है। 05270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 30 जनवरी तक किया गया है। इस गाड़ी के रेक संरचना में परिवर्तन किया गया है। परिवर्तित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 02 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। - 05251 दरभंगा-जलन्धर सिटी साप्ताहिक ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 30 जनवरी तक किया गया है। 05252 जलन्धर सिटी-दरभंगा साप्ताहिक ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 31 जनवरी तक किया गया है। - 05531 सहरसा-अमृतसर साप्ताहिक ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 31 जनवरी तक किया गया है। 05532 अमृतसर-सहरसा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 01 फरवरी तक किया गया है। - 05211 दरभंगा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 29 जनवरी तक किया गया है। 05212 अमृतसर-दरभंगा साप्ताहिक ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 31 जनवरी तक किया गया है। इस गाड़ी का ठहराव हायाघाट स्टेशन से समाप्त कर दिया गया है। फलस्वरूप 05211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन 01 जनवरी से तथा 05212 अमृतसर-दरभंगा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 03 जनवरी से हायाघाट स्टेशन पर नहीं रूकेगी। - 05529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 27 जनवरी तक किया गया है। 05530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 28 जनवरी तक किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in