executive-assistants-decided-to-encircle-the-assembly
executive-assistants-decided-to-encircle-the-assembly

कार्यपालक सहायकों ने विधानसभा का घेराव का लिया निर्णय

नवादा, 23 मार्च (हि स)। कार्यपालक सहायकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल 9वें दिन भी जारी रहा। मंगलवार को सहयकों ने सम्मत प्रस्ताव पारित कर विधानसभा घेराव का निर्णय लिया।विधायक नीतू देवी शामिल हुई। समाहरणालय स्थित रैन बेसरा में जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार पासवान की देख रेख में कार्यपालक सहायक नौ दिन से लगातार धरना पर डटे रहे। कार्यपालक सहायकों ने बताया कि सरकार संविदा पर काम कर रहे कर्मी की छटनी कर रही है। सरकार कार्यपालक सहायकों को प्राईवेट कंपनी बेल्ट्राॅन के हाथों सौंप कर शोषण कर रही है। परीक्षा उतीर्ण होकर बहाल हुए हम सभी को फिर से दक्षता परीक्षा को मजबूर कर रही है। बीपीएसएम सहायकों का शोषण बंद करे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश कुमार मन्तन ने हर सम्भव मद्त की बात कही। ज्ञात हो कि हड़ताल के कारण जिले के सभी प्रखंडों, अनुमंडलों, आरटीपीएस काउंट, लोक शिकायत निवारण केंद्र सहित दर्जनों विभागों में कंप्यूटर से संबंधित कार्य बाधित हो गया है। लोग, जाति, आय, आवासीय आदि बनाने को चक्कर काट रहे हैं। काउंटर बंद रहने के कारण खास कर महिला आवेदकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। धरना स्थल पर कांग्रेस नेता सतीष कुमार उर्फ मंटन सिंह ने कार्यपालक सहायक के धरना स्थल पर पहुंच कर उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आप सबों की मांग जाजय है। इसे सरकार व बीपीएसएम को पूरा करना चाहिए। इस बाबत उन्होंने मुख्यमंत्री को एक पत्र भी लिखा है। साथ ही जिला पदाधिकारी से भी कार्यपालक सहाययकों की मांग पर विचार करने को कहा। आज करेंगे विधान सभा घेराव बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष आषीश कुमार के आहवान पर बुधवार को पूरे राज्य भर के हजारों कार्यपालक सहायक विधानसभा का घेराव करेंगे। जिलाध्यक्षन बताया कि नवादा जिला के कार्यपालक सहायकों की एक टोली विधान सभा घेराव करेगी। उन्होंने बताया कि पिछले 9 दिनों से 8 सूत्री मांगों को लेकर कार्यपालक सहायक जिला मुख्यालय पर हड़ताल पर है लेकिन सरकार मांगे पूरा नहीं कर हम सभी कार्यपालक सहायकों को धमका रही है। जिससे सभी में रोष है। जब तक मांगे पूरी नहीं होती प्रदर्षन जारी रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in