बारिश भी नहीं बन सकी बाधक, जारी है विद्यार्थी परिषद का मिशन आरोग्य रक्षक

even-the-rain-could-not-become-a-hindrance-the-mission-of-the-student-council-continues
even-the-rain-could-not-become-a-hindrance-the-mission-of-the-student-council-continues

बेगूसराय, 17 जून (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के मिशन आरोग्य रक्षक अभियान में मौसम की खराबी भी बाधक नहीं बन रही है। गुरुवार को भी रुक-रुककर बारिश होते रहने के बावजूद विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गांधी स्टेडियम, हड़ताली चौक, फल विक्रेताओं, ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात पुलिसवालों एवं वकीलों के बीच आरोग्य रक्षक अभियान चलाया । अभियान का नेतृत्व करते हुए पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद शहर के उस आबादी के बीच थर्मल स्क्रीनिंग और ऑक्सीजन लेवल की जांच कर रही है जो अभी भी सरकारी व्यवस्था से अछूते हैं। वह अपना जीवन यापन किसी भी प्रकार से करते हैं लेकिन स्वास्थ्य सुविधा से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि आज भी करीब पांच सौ मास्क का वितरण किया गया है। साथ ही सभी व्यक्ति का हाथ सेनिटाइज कर ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल मापने तथा थर्मल स्कैनर से शरीर का तापमान मापने का कार्य किया गया है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार एवं नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि आज के समय में इस प्रकार का अभियान समाज की जागरूकता के लिए भी है। आरोग्य रक्षक टोली प्रत्येक दिन लोगों के बीच नहीं आएगी लेकिन लोगों में जागरूकता का भाव उत्पन्न हो, इसलिए विद्यार्थी परिषद इस प्रकार का कार्य कर रही है। अभियान टोली के सहयोग में कॉलेज सह मंत्री कौशिक झा एवं कॉलेज प्रतिनिधि निशान्त झा भी सहयोग कर रहे थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in