even-after-opening-the-border-of-indo-nepal-by-the-government-of-nepal-the-movement-of-the-vehicle-remained-a-problem-for-the-people
even-after-opening-the-border-of-indo-nepal-by-the-government-of-nepal-the-movement-of-the-vehicle-remained-a-problem-for-the-people

इंडो-नेपाल के बॉर्डर नेपाल सरकार के द्वारा खोलने के बाद भी वाहन की आवाजाही पर रोक रहने से लोगों की परेशानी बढ़ी

निर्मली,31 जनवरी (हि.स.)। नेपाल सरकार ने 29 जनवरी को इंडो नेपाल की सीमा को नेपाल के गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर उत्तर विहार से लगी एक दर्जन से अधिक बॉर्डर को खोल दिया ।जो पिछले वर्ष 24 मार्च से बंद था। इस आदेश के बाद नेपाली नागरिकों को निर्बाध आवाजाही की अनुमति दी गई हैं। नेपाल की सीमा खोलने के बाद भी वाहनों की आवाजाही पर रोक से व्यापारी हैं परेशान : बॉर्डर खोलने के बाद भी वाहनों की आवाजाही की छूट नहीं मिलने से व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ी गई हैं।नेपाली नागरिक बड़ी संख्या में रोजमर्रा की सामग्री खरीदने के लिए नजदीकी भारतीय बाजारों कुनौली आते हैं क्योंकि नेपाली बाजारों के मुकाबले चावल,दाल,सारसों तेल,जीरा ,चीनी, कपड़े आदि भारतीय बाजारों में सस्ते मिल जाते हैं। उसी प्रकार भारत के लोग मसालों, इलेक्ट्रानिक व इलेक्ट्रिक सामानों के लिए नेपाली बाजारों का रुख करते हैं, जो उन्हें भारत की अपेक्षा सस्ते मिलते हैं। लेकिन वाहन की आवाजाही की की सुविधा नेपाल के गृह मंत्रालय के द्वारा नहीं मिलने से इंडो -नेपाल के लोग अपने -अपने सीमा में बाइक वाहन खड़ा करके एक दूसरे के बाजार आते और जाते हैं। इस वजह से दोनों देशों के लोग एक दूसरे के वाजार आना जाना कम रहता हैं। जबकि दस महीनों से बंदी के वजह से कुनौली बाजार के कई दुकानदार हैं जो दुकान का किराया भी देने में भी असमर्थ हैं। सीमा इस पार भारतीय लोगों को रिश्तेदारियां नेपाल में है। उन्हें आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही है। सीमावर्ती लोग अपनी जरूरतों के लिए सुरक्षाकर्मियों के रोक-टोक के वजह से नो मेंस लैंड के बगल में सीमा बांध पर बाइक खड़ा कर कर नेपाल जाते हैं। जबकि नेपाली लोग राजबिराज जाने वाले सड़क पर बाइक खड़ा करके कुनौली बाजार रोजमर्रा की सामग्री खरीदने के लिए आते जाते हैं। कुनौली के खुदरा व्यापारी बॉर्डर बंद होने से आर्थिक रूप से टूट गए हैं जबकि बॉर्डर खुला भी तो वाहन पर रोक से नेपाली लोग बाजार बहुत कम आते हैं खरीददारी करने के लिए । कुनौली बाजार का व्यवसाय नेपाली नागरिकों की आवाजाही से जुड़ा हुआ है। फिलहाल व्यवसाई उम्मीद पर बने हुए हैं कि अब बहुत जल्द ही सब कुछ सामान्य हो जायेगा। नेपाल सप्तरी जिला के बेलही भंसार के कस्टम अधिकारी के अनुसार मंत्रालय ने अभी तक भरतीय वाहनों की नेपाल परिभाग में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई हैं। इसी वजह से भारतीय वाहन का कस्टम नही कट रहा हैं। वहीं कुनौली एसएसबी कैम्प के इंचार्ज इंस्पेक्टर अवनीश महंतो ने बताया कि जब तक नेपाल गृहमंत्रलय से विधिवत पत्र नहीं मिल जाता तब तक प्रतिबंध रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार /सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in