essay-writing-competition-of-english-department-organized-in-gbm-college
essay-writing-competition-of-english-department-organized-in-gbm-college

जीबीएम कालेज में अंग्रेजी विभाग का एस्से लेखन प्रतियोगिता आयोजित

गया, 05 मार्च (हि.स.) । गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस-2021 के मद्देनज़र 'इश्यूज रिलेटेड टू वीमेन: थ्योरी वर्सेज रियालिटी' विषय पर एक 'एस्से राइटिंग कम्पटीशन' का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसके लिए अधिकतम 500 शब्दों की शब्द-सीमा तय थी। निर्णायक मंडल के सदस्यों के रूप में अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर्स डॉ रश्मि एवं डॉ पूजा तथा दर्शनशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अमृता कुमारी घोष ने अहम भूमिका निभाई। निर्णायक मंडल ने प्रथम स्थान पर स्नेहा कुमारी, नमन्या तथा प्रिया गुप्ता, द्वितीय स्थान पर मंगला कुमारी, दीक्षा कुमारी तथा तृतीय स्थान पर शानू कुमारी, माही राज गुप्ता तथा हेमा सिंह द्वारा लिखे निबंधों का चयन किया। डॉ रश्मि के अनुसार प्रतियोगिता में चयन का आधार विषयाधारित अभिव्यक्ति की सटीकता, वर्तनी, शब्द-प्रयोग एवं वाक्य-संरचना आदि की शुद्धता तथा नियमानुसार शब्दसीमा के अनुकरण को रखा गया। प्रधानाचार्य प्रो अशरफ, अंग्रेजी विभाग के सभी फैकल्टीज तथा समस्त महाविद्यालय परिवार ने प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर चयनित छात्राओं एवं सभी प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। साथ ही प्रधानाचार्य ने कहा कि प्रथम स्थान पर चयनित प्रतिभागियों को महाविद्यालय में आगामी आठ मार्च को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में अपने निबंध को प्रस्तुत करने हेतु अवसर प्रदान किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in