essay-and-speech-competition-organized
essay-and-speech-competition-organized

निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

दरभंगा, 20 मार्च (हि.स.)।ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र विभाग द्वारा " विश्व जल दिवस" का आयोजन किए जाने की तैयारी के मद्देनजर विज्ञान संकाय द्वारा शनिवार को भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। "हर घर नल जल योजना इज द अल्टीमेट सोर्स ऑफ सप्लाई ऑफ ड्रिंकिंग वाटर" विषय पर आयोजित इस निबंध प्रतियोगिता में विज्ञान संकाय के वनस्पतिशास्त्र, जन्तु विज्ञान, भौतिकी , गणित, रसायनशास्त्र एवं भूगोल विभाग के कुल 30 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जबकि 16 छात्र- छात्राओं ने " ईज आर ओ वाटर इज सेफ फॉर ड्रिंकिंग परपस" विषय पर भाषण दिया । तीन छात्रों ने "वाटर कंजर्वेशन " , "वाटर मैनेजमेंट" एवं " वाटर ट्रीटमेंट" विषय पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपना भाषण प्रस्तुत किया। जिस बाबत कार्यक्रम के संयोजक रसायनशास्त्र के प्राचार्य प्रो संजय कुमार चौधरी ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा इस कार्यक्रम को करने की जिम्मेदारी रसायनशास्त्र विभाग को दी गई थी। कार्यक्रम की पहली कड़ी में आज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विश्व जल दिवस चूंकि 22 मार्च को है एवं उसी दिन बिहार दिवस है। इसलिए इसके लिए एक वृहत कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसकी तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो अरुण कुमार सिंह, रसायनशास्त्र के वरीय शिक्षक डा ए एस अंसारी एवं गणित विभाग के डा विपुल स्नेही थे। कार्यक्रम में रसायनशास्त्र के शिक्षक डा सीमांत श्रीवास्तव, डा विकास कुमार सोनू, डा अभिषेक राय , भौतिकी विभाग के डा रितेश चौरसिया, डा विनय कुमार एवं विभाग के शशिशेखर झा की सक्रियता रही। रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष सह संकायाध्यक्ष विज्ञान संकाय प्रो रतन कुमार चौधरी ने संयोजक , निर्णायक मंडल के सदस्यों, सम्मिलित सभी शिक्षकों एवं प्रतिभागियों को इस आयोजन को सफलता पूर्वक सम्पन्न करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस एवं विश्व जल दिवस में भाग लेने वाले सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वृहत कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in