epava-strike-over-corona-in-gaya
epava-strike-over-corona-in-gaya

गया में कोरोना को लेकर एपवा का धरना

गया, 29 अप्रैल (हि.स.) | अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) के राज्यव्यापी मांग दिवस के तहत गुरुवार को गया जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय एवं घरों में रहकर कोविड के नियमों का पालन करने के साथ पोस्टर के साथ धरना दिया गया। जिला मुख्यालय स्थित कचहरी कम्पाउन्ड ऐक्टू कार्यालय में ऐपवा से जुडी़ दर्जनों महिलाएं तख्ती-पोस्टर के साथ जमा हुईं और मांगों के संबंधित आवाज बुलंद की। ऐपवा जिला सचिव रीता बरनवाल ने मांग किया कि बिहार में कोरोना की दूसरी लहर तेजी के साथ फैला है। उन्होंने कहा कि तमाम सरकारी दावे झूठे साबित हो रहें हैं। समुचित इलाज बेड, ऑक्सीजन,दवा के बिना लोग मर रहे हैं। सरकारें गलत बयानी कर रहे हैं।हर जगह ऑक्सीजन की कमी है| बाजार में जमाखोरी-मुनाफाखोरी हो रहा है। जिसे देखने वाला कोई नही है। उन्होंने ऐसे माहौल में आर्थिक तंगी एवं कोरोना के भयावहता को देखते हुए सरकारी-प्राइवेट बैंकों,मायक्रोफाइनांस कम्पनियों द्वारा महिलाओं से कर्ज वसूली पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in