enrollment-in-bca-without-approval-of-education-department
enrollment-in-bca-without-approval-of-education-department

बिना शिक्षा विभाग की स्वीकृति के बीसीए में नामांकन

आरा,8 अप्रैल(हि. स.)।वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के अंगीभूत कॉलेज अपनी अकुशलता का परिचय देते हुए आये दिन विवि के प्रशासनिक और परीक्षा कार्यालय को अव्यवस्था और अराजकता की आग में झोंक रहे हैं ।इसके कारण विवि मुख्यालय को विधि व्यवस्था की परेशानियों से आये दिन जूझना पड़ रहा है। एक बार फिर ताजा मामला आरा के अंगीभूत जगजीवन कॉलेज से सामने आया है जहां शिक्षा विभाग की बिना स्वीकृति के ही बीसीए में छात्रों का नामांकन ले लिया गया है।नामांकित छात्रों का विवि की तरफ से पंजीयन रोक दिया गया तब इस मामले का पर्दाफाश हुआ । जानकारी मिलते ही बीसीए में नामांकित छात्रों का आक्रोश परवान चढ़ गया है और विवि मुख्यालय में भी हो हंगामा शुरू हो गया है। विवि प्रशासन कॉलेज की गलती बता कर अपना पल्ला झाड़ रहा है जबकि बीसीए के नामांकित छात्र ऐसे कॉलेजों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जगजीवन कॉलेज आरा में बीसीए के समन्वयक डॉ. अवधेश पाण्डेय ने सत्र 2020-23 के अंतर्गत कुल 23 छात्रों का नामांकन बिना शिक्षा विभाग की स्वीकृति और विवि के बिना अनुमोदन के ले लिया है। प्रत्येक छात्र से एक सेमेस्टर का 10600 रुपये जमा करा लिये है। जब 6 अप्रैल को बीसीए के पंजीयन की आखरी तारीख बीत गयी है तब समन्वयक ने छात्रों को यह जानकारी दी कि नामांकन शिक्षा विभाग की स्वीकृति की प्रत्याशा में किया गया था किंतु अभी तक स्वीकृति नहीं मिलने से पंजीयन नहीं हुआ है। उन्होंने छात्रों को आश्वासन तो दिया है कि जल्द ही शिक्षा विभाग से बीसीए की स्वीकृति मिल जाएगी किन्तु यह नहीं बताया है कि सत्र 2020-23 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में उनका करियर बच पायेगा या नहीं। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in