end-of-productivity-week-at-indian-oil39s-barauni-refinery
end-of-productivity-week-at-indian-oil39s-barauni-refinery

इंडियन ऑयल के बरौनी रिफाइनरी में उत्पादकता सप्ताह का समापन

बेगूसराय, 18 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद के तत्वावधान में 'अवसरों को मौके में बदलकर आत्मनिर्भर बनने के साथ बरौनी रिफाइनरी में 12 से 18 फरवरी तक चलने वाले उत्पादकता सप्ताह का समापन गुरुवार को हो गया। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों के साथ कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक की परिकल्पना राधे श्याम प्रसाद, उपमहाप्रबंधक (एमएस, अधिगम एवं विकास) ने की और नए शामिल हुए अभियंताओं ने नाटक प्रस्तुत किया। इस दौरान शुक्ला मिस्त्री ने मनोरंजक नाटक के माध्यम से रचनात्मक रूप से विषय पर जागरूकता पैदा करने के लिए टीम को बधाई दी। उन्होंने तमाम लोगों से अवसरों को मौके में बदलकर आत्मनिर्भर बनने की अपील की। नेशनल प्रोडक्टिविटी काउंसिल पटना और डब्लूबीसीएस (एक्स), उप सचिव श्रम विभाग पश्चिम बंगाल सरकार प्रभास कुमार उकील के सहयोग से वेबिनार आयोजित किया गया। जिसमें राष्ट्र, उद्योग और व्यक्तिगत स्तर पर आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न विश्लेषणों के माध्यम से जानकारी दी गई।इसके अलावा कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें भूतपूर्व उपमहाप्रबंधक (हिन्दी कार्यान्वयन) तथा हिंदी और मैथिली के लेखक, लोक प्रस्तोता, फिल्म, टीवी और थियेटर कलाकार डॉ. विभा रानी ने 'उत्पादकता वृद्धि में हिन्दी की भूमिका' पर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बदलते व्यापारिक परिदृश्य में हिन्दी भाषा के बढ़ते कदम पर भी प्रकाश डाला। साथ ही सभी कर्मचारियों को दैनिक काम-काज में अपनी उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से हिन्दी के सुगम और सरल उपयोग पर विशेष बल दिया। कार्यक्रम का संयोजन उपमहाप्रबंधक (एमएस, अधिगम एवं विकास) राधे श्याम प्रसाद तथा संचालन वरिष्ठ हिन्दी अधिकारी शरद कुमार ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in