electrification-work-on-saharsa-purnia-rail-section-will-be-completed-by-october-31-drm
electrification-work-on-saharsa-purnia-rail-section-will-be-completed-by-october-31-drm

सहरसा-पूर्णिया रेलखंड पर 31 अक्टूबर तक विद्युतीकरण कार्य होगा पूरा : डीआरएम

सहरसा,15 जून(हि.स.)। सहरसा-पूर्णिया रेलखंड पर 31 अक्टूबर तक विद्युतीकरण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।वहीं जुलाई अंतिम तक सरायगढ से निर्मली तक सीआरएस निरीक्षण के बाद अगस्त से रेल परिचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा। उक्त बातें समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने मंगलवार को सहरसा जंक्शन का निरीक्षण के दौरान कही।मंडल रेल प्रबंधक माहेश्वरी ने कहा कि कोविड-19 की स्थिति सामान्य होते ही शीघ्र ही सारी ट्रेनें पटरी पर लौटेंगे। कोविड-19 से पहले जैसे रेगुलर ट्रेनें चलती थी धीरे धीरे फिर से ट्रेन को पटरी पर लाई जा रही है। मंगलवार को समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम अशोक महेश्वरी पूर्णिया कोर्ट,बनमनखी, मधेपुरा,सहरसा स्टेशनों का निरीक्षण किया। स्पेशल ट्रेन से पहले पूर्णिया कोर्ट, बनमनखी, मुरलीगंज आदि स्टेशनों और सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया। जिसके बाद वापसी में सहरसा लौटे।इसके बाद डीआरएम ने फूट ओवरब्रिज का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने कहा कि तत्कालिक रूप से फुटओवर ब्रिज को चालू किया गया है लेकिन आगे का जो निर्माण कार्य बचा है उसे जल्द ही पूरा किया जाएगा। इसके अलावा डीआरएम ने कहा की अतिक्रमण के चलते सहरसा जंक्शन से कारू खिरहर तक बाईपास लाइन पूरा नहीं हो सका है।उस कार्य को निर्माण विभाग पूरा करेगा। जल्द ही अतिक्रमण हटाने के लिए निविदा जारी की जाएगी।इसके बाद शीघ्र ही काम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि आसनपुर कपहा से निर्मली- झंझारपुर के बीच जुलाई अंत तक सीआरएस निरीक्षण होगा। डीआरएम ने कहा कि मनीगाछी सहित कुछ जगहों पर थोड़े काम शेष रह गए हैं।जिसे जुलाई तक वर्क प्रोजेक्ट पूरा हो सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in