electricity-revenue-counter-will-open-from-10-am-to-2-pm-personnel-deployed
electricity-revenue-counter-will-open-from-10-am-to-2-pm-personnel-deployed

सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक खुलेगा बिजली राजस्व काउंटर,कर्मियों की हुई तैनाती

गोपालगंज,3 जून (हि.स.)। बिजली कंपनी ने अवर प्रमंडल कार्यालय स्थित राजस्व काउंटर का संचालन करने के समय मे बढ़ोतरी कर दी है। अब राजस्व काउंटर का संचालन सुबह 10 बजे से दो बजे तक कराया जाएगा। इसको लेकर कर्मियों की तैनाती सभी राजस्व काउंटर पर कर दी गई है।हालांकि यह सुविधा अभी बिजली कंपनी के अधिकारियों ने अगले 8 दिनों के लिए किया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस समय को बढ़ाने व घटाने की बात कही गई है। कार्यपालक अभियंता आपूर्ति अजय कुमार ने बताया कि राजस्व काउंटर पर बिल की राशि जमा करने आने वाले उपभोक्ताओं को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। बिना मास्क पहने उपभोक्ताओं को किसी भी कीमत पर काउंटर पर राशि जमा नहीं कि जाएगी। कोरोना संक्रमण के रोक को लेकर लगाए गए लॉक डाउन को लेकर बिजली राजस्व काउंटर संचालन के समय घटाया गया था। उन्होंने बताया कि बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। हिन्दुस्थान समाचार/अखिला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in